धमतरी: धमतरी के जंगल में शनिवार को एक युवक का शव पाया गया. शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पत्थर से कुचलकर युवक हत्या: दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी के कोरेगांव थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार को क्षेत्र के जंगल में माकरदोना गांव के युवक तिलेश्वर नेताम की लाश मिली. युवक की लाश लसुनवाही केम्पा जंगल के फुटहामुड़ा मार्ग पर मिली है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मृतक के चेहरा को पत्थर से कुचला गया है.
युवक के गले में बंधा मिला जूते का फीता: इसके साथ ही युवक के गले में जूते का धागा बंधा हुआ है. पुलिस ने मृतक तिलेश्वर नेताम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
माकरदोना गांव के रहने वाले तिलेश्वर नेताम की लाश ग्राम लसुनवाही केम्पा जंगल में फुठामुड़ा गंगरेल मार्ग के दाहिने तरफ मिली है. घटना शनिवार दोपहर 11 से 4 बजे के बीच की है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच जारी है. -प्रदीप सिंह, प्रभारी, केरेगांव थाना
जांच में जुटी पुलिस: पुलिस की मानें तो युवक की हत्या शनिवार दोपहर या शाम को की गई है. उसके चेहरे को मारने के बाद पत्थर से कुचला गया है. गले में जूते का धागा बंधा है. इससे साफ है कि हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.