ETV Bharat / state

बेतिया में होमगार्ड कार्यालय के पास नाले में मिला युवक का शव, चार दिन से था लापता

Dead body found in Bettiah बेतिया में नाले से एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गयी. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

शव
शव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 6:21 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया होमगार्ड कार्यालय के समीप नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. बेतिया के एसपी अमरकेश डी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. नाला में लाश मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी.

बेतिया
बेतिया
क्या है मामला:
मृत युवक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के सफवा टोला वार्ड नंबर 2 निवासी सुदामा पटेल के पुत्र चंदन पटेल के रूप में हुई है. चंदन पटेल बेतिया शहर के ही किसी निजी मॉल में काम करता था. बताया जाता है कि चंदन पटेल रविवार 25 फरवरी से लापता था. परिजनों ने बताया कि रविवार की रात में उससे बात हुई. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला.
बेतिया
बेतिया

थाने में गुमशुदगी का आवेदनः परिजनों की मानें तो चंदन की काफी खोजबीन की गयी. उसके बारे में कुछ पता नहीं चलने के बाद मंगलवार 27 फरवरी को नगर थाने में गुमशुदगी का आवेदन देकर परिजनों ने खोजबीन की गुहार लगाई थी. गुरुवार 29 फरवरी को युवक का शव और उसकी साइकिल सड़क किनारे नाले से बरामद हुई. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

बेतिया
बेतिया

"सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जल्द ही घटना के कारणों का पता चल जाएगा."- मनोज कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में युवक की हत्या, मई महीने में होने वाली थी शादी

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में नाव पलटने से दो की मौत, तीन को सुरक्षित निकाला गया बाहर

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया होमगार्ड कार्यालय के समीप नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. बेतिया के एसपी अमरकेश डी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. नाला में लाश मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी.

बेतिया
बेतिया
क्या है मामला: मृत युवक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के सफवा टोला वार्ड नंबर 2 निवासी सुदामा पटेल के पुत्र चंदन पटेल के रूप में हुई है. चंदन पटेल बेतिया शहर के ही किसी निजी मॉल में काम करता था. बताया जाता है कि चंदन पटेल रविवार 25 फरवरी से लापता था. परिजनों ने बताया कि रविवार की रात में उससे बात हुई. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला.
बेतिया
बेतिया

थाने में गुमशुदगी का आवेदनः परिजनों की मानें तो चंदन की काफी खोजबीन की गयी. उसके बारे में कुछ पता नहीं चलने के बाद मंगलवार 27 फरवरी को नगर थाने में गुमशुदगी का आवेदन देकर परिजनों ने खोजबीन की गुहार लगाई थी. गुरुवार 29 फरवरी को युवक का शव और उसकी साइकिल सड़क किनारे नाले से बरामद हुई. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

बेतिया
बेतिया

"सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जल्द ही घटना के कारणों का पता चल जाएगा."- मनोज कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में युवक की हत्या, मई महीने में होने वाली थी शादी

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में नाव पलटने से दो की मौत, तीन को सुरक्षित निकाला गया बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.