लखनऊ : प्रदेश के सभी 75 जिलों में बीते दिनों आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक व आरओ/एआरओ भर्ती प्रक्रिया की जांच को लेकर यूथ कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की अध्यक्षता में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने पहले से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पार्टी कार्यालय के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने के इंतजाम कर रखा था. कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़े .लेकिन, पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोक झोंक और बहस हुई.
युवा भाजपा सरकार की गलत नीतियों का शिकार : प्रदर्शन से पहले यूथ कांग्रेस को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है. उत्तर प्रदेश में भर्ती तो निकालते हैं या तो उनके पेपर लीक हो जाते हैं या फिर भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है और जो भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाती है उसका नियुक्ति पत्र अभ्यर्थियों को नहीं दिया जाता है. आज उत्तर प्रदेश का युवा भाजपा सरकार की गलत नीतियों का शिकार हो रहा है. न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के सभी हिस्सों में आज रोजगार न होने से युवा निराश हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के बाद प्रदेश के 50 लाख से अधिक युवाओं में जो निराशा फैली है. उसी को दूर करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए यूथ कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पेपर लीक होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए बड़े-बड़े दावे करते हैं. लेकिन, वह अपने कार्यकाल में एक भी पेपर लीक होने से नहीं बचा पाए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा सिस्टम ही आज पूरी तरह से ध्वस्त है.
ईको गार्डन भेजे गए कार्यकर्ता : यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवास की अगुवाई में शुरू हुए प्रदर्शन को पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय के आसपास ही रोक लिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास की तरफ नहीं जाने दिया. इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया.
यह भी पढ़ें : CPI(M) ने वायनाड से उतारा राहुल गांधी के खिलाफ कैंडीडेट, बोलीं- कांग्रेस को सोचने की जरूरत
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देना शुरू कर रही कांग्रेस