जयपुर. राजस्थान में युवा कांग्रेस में बदलाव का सिलसिला जारी है. प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने संगठन की गतिविधियों में निष्क्रियता और निर्देशों की अवहेलना का हवाला देते हुए युवा कांग्रेस के सवाई माधोपुर, राजसमंद और भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष को हटा दिया है.
युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि संगठन की गतिविधियों में लगातार निष्क्रियता और निर्देशों की अवहेलना के कारण सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, राजसमंद के जिलाध्यक्ष मुकेश नायक और भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी को पदमुक्त किया गया है.
जिलाध्यक्ष के पद के लिए लेंगे आवेदन : अभिमन्यु पूनिया ने सवाई माधोपुर, राजसमंद और भीलवाड़ा के संभाग और जिला प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि तुरंत संबंधित जिलों में जाकर जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन लिए जाएं. इस पद के लिए जो भी आवेदन आएंगे. उनकी सूची तीन दिन में संभाग और जिला प्रभारियों को प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यालय को सौंपनी होगी. इसके आधार पर तीनों जिलों में नए जिलाध्यक्ष का नाम तय किया जाएगा.
अनुशासनहीनता पर आगे जारी रहेगी कार्रवाई : अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार बूथ से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक बदलाव जारी है. हर स्तर पर फीडबैक लेकर निष्क्रिय और अनुशासन में नहीं रहने वाले पदाधिकारियों पर एक्शन लिया जा रहा है. अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
विधानसभा और ब्लॉक में भी होगा बदलाव : उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार कवायद जारी है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस की ओर से बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष के 170 और ब्लॉक अध्यक्ष के 400 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. विधानसभा अध्यक्ष के 170 पदों के लिए 700 और ब्लॉक अध्यक्ष के 400 पदों के लिए 3,115 आवेदन आए थे. इससे पहले 200 विधानसभा अध्यक्षों, आठ महासचिव और 70 प्रदेश सचिवों को भी नोटिस जारी किया गया था.