ETV Bharat / state

धौलपुर में जल भराव के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पानी में नाव चलाकर जताया विरोध - Youth Congress Protested - YOUTH CONGRESS PROTESTED

Youth Congress Protested, धौलपुर में जल भराव की समस्या के खिलाफ शनिवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धौलपुर-करौली हाइवे पर पानी में नाव चलाकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, समस्या का जल्द निराकरण न होने की सूरत में आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Youth Congress Protested
यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन (ETV BHARAT Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 6:57 PM IST

पानी में नाव चलाकर जताया विरोध (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर : शहर की करीब 40 कॉलोनियों में हो रहे जल भराव को लेकर शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारियों ने धौलपुर-करौली हाइवे पर पानी में नाव चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और स्थानीय नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

दरअसल, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शनिवार को नाव को लेकर धौलपुर-करौली हाइवे पर पहुंचे, जहां जल भराव के बीच पानी में नाव चलाकर जिला प्रशासन व नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि छतरिया ताल के ओवरफ्लो होने की वजह से धौलपुर-करौली हाइवे के जरिए पानी इलाके की 40 कॉलोनी में घुस रहा है. ऐसे में कॉलोनियां तालाब में तब्दील हो गई हैं. पिछले 15 दिनों से शहर के हालात बद से बदतर हो गए हैं. आलम यह है कि लोगों के पक्के मकान धराशाई हो रहे हैं. घरों में पानी घुसने से घरेलू सामान बर्बाद हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में जल भराव के हालात, खरीफ फसल चौपट, चारा भी हो रहा बर्बाद - heavy rain in dholpur

वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि समूचा शहर जल भराव की चपेट में है. नगर परिषद और जिला प्रशासन के इंतजाम सिमट कर रह गए हैं. सीवरेज लाइन बंद होने की वजह से हालात और अधिक बेकाबू हो रहे हैं. गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. वहीं, कॉलोनियों में निकलना तक मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को रास्ते पर निकलने में परेशान हो रही है. साथ ही स्कूल और कोचिंग जाने वाले विद्यार्थियों की भी परेशानी बढ़ गई है.

उन्होंने ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर परिषद समस्या को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. शहर के लोगों को खुद के हाल पर जीने के लिए छोड़ दिया गया है. जल भराव की समस्या से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसी को लेकर शनिवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारियों ने करौली हाइवे पर नाव चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सआथ ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो वो आगे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

पानी में नाव चलाकर जताया विरोध (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर : शहर की करीब 40 कॉलोनियों में हो रहे जल भराव को लेकर शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारियों ने धौलपुर-करौली हाइवे पर पानी में नाव चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और स्थानीय नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

दरअसल, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शनिवार को नाव को लेकर धौलपुर-करौली हाइवे पर पहुंचे, जहां जल भराव के बीच पानी में नाव चलाकर जिला प्रशासन व नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि छतरिया ताल के ओवरफ्लो होने की वजह से धौलपुर-करौली हाइवे के जरिए पानी इलाके की 40 कॉलोनी में घुस रहा है. ऐसे में कॉलोनियां तालाब में तब्दील हो गई हैं. पिछले 15 दिनों से शहर के हालात बद से बदतर हो गए हैं. आलम यह है कि लोगों के पक्के मकान धराशाई हो रहे हैं. घरों में पानी घुसने से घरेलू सामान बर्बाद हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में जल भराव के हालात, खरीफ फसल चौपट, चारा भी हो रहा बर्बाद - heavy rain in dholpur

वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि समूचा शहर जल भराव की चपेट में है. नगर परिषद और जिला प्रशासन के इंतजाम सिमट कर रह गए हैं. सीवरेज लाइन बंद होने की वजह से हालात और अधिक बेकाबू हो रहे हैं. गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. वहीं, कॉलोनियों में निकलना तक मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को रास्ते पर निकलने में परेशान हो रही है. साथ ही स्कूल और कोचिंग जाने वाले विद्यार्थियों की भी परेशानी बढ़ गई है.

उन्होंने ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर परिषद समस्या को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. शहर के लोगों को खुद के हाल पर जीने के लिए छोड़ दिया गया है. जल भराव की समस्या से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसी को लेकर शनिवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारियों ने करौली हाइवे पर नाव चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सआथ ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो वो आगे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.