भोपाल: मध्य प्रदेश में बेरोजगारी, जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे को लेकर सीएम हाउस घेरने निकले युवा कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले चलाने पड़े. इसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. इसके पहले भोपाल के रंगमहल चौराहे पर हुई कांग्रेस की सभा में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि 'प्रदेश में अगली बार सरकार बुलडोजर चलाएगी, तो कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहले आपके घर पर बुलडोजर चलाए जाएंगे. सभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सरकार के मंत्री विश्वास सारंग पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए कहा कि 'आपके क्षेत्र में खड़े होकर चुनौती दे रहा हूं कि नर्सिंग घोटाले की जांच करा लें, आरोप गलत निकले तो पद से इस्तीफा दे देंगे.'
पहले समझाइश फिर छोडे़ आंसू गैस
यूथ कांग्रेस के आव्हान पर भोपाल में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने रंगमहल चौराहे पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे हुए. बेरोजगार, नर्सिंग घोटाले, पेपर लीक, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रंगमहल से मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ना शुरू हुए, लेकिन पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर पहले ही तगड़ी बैरीकेटिंग कर रखी थी. पुलिस के जवानों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेड तक पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने बैरीकेट्स पर चढ़ने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया. इसके बाद भी जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस को आंसू गैस छोड़ना पड़ा.
जितना मर्ज़ी मोहन यादव मेरे और मेरे युवा कांग्रेस के साथियों के ऊपर वाटर कैनन चला ले, इन्होंने युवाओं के दिल में जो बेरोज़गारी की आग लगाई है वो कभी नहीं बुझा पाएँगे। pic.twitter.com/87hFYBxrJl
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 30, 2024
सभा में किसने क्या कहा
इसके पहले रंगमहल चौराहे पर हुई सभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सभा में आरोप लगाया कि 'नर्सिंग घोटाले में पूरे सबूत मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ हैं. उन्होंने अपात्र व्यक्ति को पद पर बैठाया और नर्सिंग घोटाला कराया. हेमंत कटारे ने कहा कि उन्होंने लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया. इसलिए मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने मंत्री पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए कहा कि मैं आपके क्षेत्र और जिले में खड़े होकर चुनौती दे रहा हूं, कि इस मामले की जांच करा लें, यदि आरोप गलत निकल जाएं, तो उपनेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा.'
मोहन यादव की ये क्रूरता याद रखी जाएगी!
— MP Congress (@INCMP) August 30, 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी और कांग्रेस के सभी सिपाही सरकार की इन हरकतों डरेंगे नहीं।
📍CM निवास घेराव, भोपाल pic.twitter.com/wvNy976jfo
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि 'मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने आप को पहलवान कहते हैं. वे मध्य प्रदेश में पहलवानी कर रहे हैं, लेकिन जनता का ध्यान नहीं रख रहे. भोपाल इंदौर में कैसे जमीन हड़पना है, यह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार अगली बार बुलडोजर चलाएगी, तो सरकार आने पर कांग्रेस सबसे पहले आपके घर पर बुलडोजर चलेगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट युवाओं ने किया है. मैं प्रदेश के युवाओं से आव्हान करता हूं कि 2028 के चुनाव में प्रदेश में भी तख्ता पलट करेंगे.'
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh Police use water cannons and tear gas to disperse Congress leaders and workers protesting against the state government over unemployment, inflation, corruption and other issues. pic.twitter.com/xfoAG7DALY
— ANI (@ANI) August 30, 2024
यहां पढ़ें... |
जीतू पटवारी ने कहा 'कांग्रेस संकट और संघर्ष के दौर में है. मोहन यादव ने दो दिन पहले बयान दिया कि भारत में रहना है तो राम और कृष्ण की जय कहना होगा. भगवान राम और कृष्ण कण-कण, जन-जन के मन में हैं, लेकिन मोहन यादव को कांग्रेस का युवा चुनौती देता है कि मुख्यमंत्री रहना है, तो कर्ज लेना बंद करना होगा. जातिगत गणना करानी होगी. दलितों पर अत्याचार बंद करना होंगे. गेहूं के समर्थन मूल्य बढ़ाना होगा. ढाई करोड़ की नौकरी का वादा किया था, वह देना होगा. बाबा साहब अंबेडकर के विचारों से नफरत छोड़नी होगी.'