रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जंगी मूड में नजर आ रही है. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई. कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ता लगातार राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का किया घेराव: सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता रायपुर के बूढ़ा तालाब पर जमा होने लगे थे. कार्यक्रम से युवाओं को जोड़ने के लिए भी कांग्रेस ने तैयारी कर रखी थी. दोपहर होते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई और बेरोजगारी का पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर गए. पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी. कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही सीएम हाउस की ओर बढ़े वैसे ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उनको रोक दिया.
जंगी प्रदर्शन के दौरान जमीन पर लेटे कार्यकर्ता: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बेरिकेड तोड़कर आगे जाने की कोशिश करते रहे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दो बैरिकेड लगाए थे. पहले बैरिकेड को जैसे ही कार्यकर्ताओं ने पार किया पुलिस ने रोकने की कोशिश शुरु कर दी. पुलिस के रोके जाने पर कार्यकर्ता और उग्र हो गए. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस वालों से उलझने लगे. पुलिस ने जब उनको आगे नहीं जाने दिया तब वो सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने प्रदर्शन और हंगामा कर रहे कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है. खुद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वो लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएं. महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जनता के साथ अपनी आवाज भी बुलंद करें. पार्टी आलाकमान के निर्देश पर रायपुर में सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की.
दीपक बैज ने खरीदी सब्जी और किराना सामान: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सब्जी की दुकान पर जाकर हरी सब्जियां खरीदी और बढ़ती महंगाई पर लोगों के साथ चर्चा की. किराने का सामान भी दीपक बैज न खरीदा. बढ़ती महंगाई और समानों की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों से बैज ने बातचीत भी की.