ETV Bharat / state

शक्ति सुपर शी मुहिम: युवा कांग्रेस ने प्रदेश, संभाग और जिला को-ऑर्डिनेटर बनाईं, जानिए किसे-कहां का मिला जिम्मा - Appointments in Shakti Super She - APPOINTMENTS IN SHAKTI SUPER SHE

यूथ कांग्रेस की शक्ति सुपर शी मुहिम के तहत प्रदेश, संभाग और जिला को-ऑर्डिनेटर की नियुक्तियां की गईं हैं. चंद्रकला नागौरी और शमा शेख को प्रदेश स्तर पर स्टेट को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है.

Rajasthan Youth Congress
राजस्थान यूथ कांग्रेस (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 3:48 PM IST

जयपुर: राजनीति और समाज सेवा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की यूथ कांग्रेस की शक्ति सुपर शी मुहिम के तहत प्रदेश, संभाग और जिला को-ऑर्डिनेटर की नियुक्तियां की गईं हैं. 2 प्रदेश को-ऑर्डिनेटर के साथ ही 10 संभाग को-ऑर्डिनेटर और 12 जिला को-ऑर्डिनेटर बनाईं गईं हैं. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और शक्ति सुपर शी अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी सचिव खुशबू शर्मा ने इन पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.

इस आदेश के अनुसार, चंद्रकला नागौरी और शमा शेख को प्रदेश स्तर पर स्टेट को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही राजस्थान के सभी 10 संभागों पर संभाग कॉर्डिनेटर्स के रूप में भी नियुक्तियां दी गई हैं. बांसवाड़ा में भगवती भील, अजमेर संभाग में शीतल कुमारी, उदयपुर में किरण शर्मा, पाली में डिंपल सिंदल, सीकर में निशा यादव, जयपुर में प्रीति मोर्या, कोटा में शिवांगिनी, बीकानेर में पुष्पा कुमारी, भरतपुर में हयात मिर्जा और जोधपुर में सुनीता कंवर को संभाग को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.

पढ़ें: महिलाओं को राजनीति में आगे लाएगी युवा कांग्रेस, सुपर शक्ति शी मुहिम लॉन्च, हर जिले-विधानसभा में लगेंगी 2-2 महिला को-ऑर्डिनेटर - Congress Launched Super Shakti She

जिलों में इन्हें दिया गया जिम्मा: निरमा मेघवाल को बीकानेर, आरजू चौधरी को धौलपुर, टीना मेहरा को झालावाड़, रेखा कलासुआ को डूंगरपुर, सोना ताबीयाड को बांसवाड़ा, तिपाशा खींची को अजमेर शहर, कृष्णा भारती को दौसा, रेहाना अंसारी को कोटा शहर, इशिका जैन को अजमेर ग्रामीण, स्वाति बजाज को उदयपुर ग्रामीण, सपना कल्याणी को उदयपुर शहर और कृष्णा धाकड़ की चित्तौड़गढ़ की जिला को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है

जयपुर: राजनीति और समाज सेवा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की यूथ कांग्रेस की शक्ति सुपर शी मुहिम के तहत प्रदेश, संभाग और जिला को-ऑर्डिनेटर की नियुक्तियां की गईं हैं. 2 प्रदेश को-ऑर्डिनेटर के साथ ही 10 संभाग को-ऑर्डिनेटर और 12 जिला को-ऑर्डिनेटर बनाईं गईं हैं. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और शक्ति सुपर शी अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी सचिव खुशबू शर्मा ने इन पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.

इस आदेश के अनुसार, चंद्रकला नागौरी और शमा शेख को प्रदेश स्तर पर स्टेट को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही राजस्थान के सभी 10 संभागों पर संभाग कॉर्डिनेटर्स के रूप में भी नियुक्तियां दी गई हैं. बांसवाड़ा में भगवती भील, अजमेर संभाग में शीतल कुमारी, उदयपुर में किरण शर्मा, पाली में डिंपल सिंदल, सीकर में निशा यादव, जयपुर में प्रीति मोर्या, कोटा में शिवांगिनी, बीकानेर में पुष्पा कुमारी, भरतपुर में हयात मिर्जा और जोधपुर में सुनीता कंवर को संभाग को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.

पढ़ें: महिलाओं को राजनीति में आगे लाएगी युवा कांग्रेस, सुपर शक्ति शी मुहिम लॉन्च, हर जिले-विधानसभा में लगेंगी 2-2 महिला को-ऑर्डिनेटर - Congress Launched Super Shakti She

जिलों में इन्हें दिया गया जिम्मा: निरमा मेघवाल को बीकानेर, आरजू चौधरी को धौलपुर, टीना मेहरा को झालावाड़, रेखा कलासुआ को डूंगरपुर, सोना ताबीयाड को बांसवाड़ा, तिपाशा खींची को अजमेर शहर, कृष्णा भारती को दौसा, रेहाना अंसारी को कोटा शहर, इशिका जैन को अजमेर ग्रामीण, स्वाति बजाज को उदयपुर ग्रामीण, सपना कल्याणी को उदयपुर शहर और कृष्णा धाकड़ की चित्तौड़गढ़ की जिला को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.