जयपुर: राजनीति और समाज सेवा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की यूथ कांग्रेस की शक्ति सुपर शी मुहिम के तहत प्रदेश, संभाग और जिला को-ऑर्डिनेटर की नियुक्तियां की गईं हैं. 2 प्रदेश को-ऑर्डिनेटर के साथ ही 10 संभाग को-ऑर्डिनेटर और 12 जिला को-ऑर्डिनेटर बनाईं गईं हैं. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और शक्ति सुपर शी अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी सचिव खुशबू शर्मा ने इन पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.
इस आदेश के अनुसार, चंद्रकला नागौरी और शमा शेख को प्रदेश स्तर पर स्टेट को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही राजस्थान के सभी 10 संभागों पर संभाग कॉर्डिनेटर्स के रूप में भी नियुक्तियां दी गई हैं. बांसवाड़ा में भगवती भील, अजमेर संभाग में शीतल कुमारी, उदयपुर में किरण शर्मा, पाली में डिंपल सिंदल, सीकर में निशा यादव, जयपुर में प्रीति मोर्या, कोटा में शिवांगिनी, बीकानेर में पुष्पा कुमारी, भरतपुर में हयात मिर्जा और जोधपुर में सुनीता कंवर को संभाग को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.
जिलों में इन्हें दिया गया जिम्मा: निरमा मेघवाल को बीकानेर, आरजू चौधरी को धौलपुर, टीना मेहरा को झालावाड़, रेखा कलासुआ को डूंगरपुर, सोना ताबीयाड को बांसवाड़ा, तिपाशा खींची को अजमेर शहर, कृष्णा भारती को दौसा, रेहाना अंसारी को कोटा शहर, इशिका जैन को अजमेर ग्रामीण, स्वाति बजाज को उदयपुर ग्रामीण, सपना कल्याणी को उदयपुर शहर और कृष्णा धाकड़ की चित्तौड़गढ़ की जिला को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है