ETV Bharat / state

दीपावली का सामान खरीदने के लिए पैसे देने में हुई देरी तो युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी के बिंदुखत्ता में एक युवक ने मामूली बात पर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

Haldwani youth suicide case
मामूली बात पर युवक ने की खुदकुशी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2024, 8:49 AM IST

हल्द्वानी: दीपावली पर्व पर एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई. लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता संजयनगर निवासी एक 27 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को 108 की मदद से हल्द्वानी भेजा, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.

बचपन से बुआ के घर रहता था युवक: बिंदुखत्ता के संजय नगर निवासी 27 वर्षीय का जब कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो उसकी बुआ ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक कमरे में मृत पड़ा था. जिसकी सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि युवक बिंदुखत्ता में अपनी बुजुर्ग बुआ के घर बचपन से ही रहता था, जहां अपनी बुआ का देखभाल करता था.

दीपावली की खरीदारी के लिए नहीं मिले रुपए: मृतक की मां और भाई पहाड़ में रहती हैं. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार युवक डिप्रेशन का शिकार था, दीपावली की खरीदारी के लिए बुआ से पैसे मांग रहा था. बैंक से पैसे निकालने के लिए आधार कार्ड देने में थोड़ी देर हो गई. जिससे खफा होकर युवक नाराज हो गया, उसने कमरा अंदर से बंद करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है. पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
पढ़ें-पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी: दीपावली पर्व पर एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई. लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता संजयनगर निवासी एक 27 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को 108 की मदद से हल्द्वानी भेजा, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.

बचपन से बुआ के घर रहता था युवक: बिंदुखत्ता के संजय नगर निवासी 27 वर्षीय का जब कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो उसकी बुआ ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक कमरे में मृत पड़ा था. जिसकी सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि युवक बिंदुखत्ता में अपनी बुजुर्ग बुआ के घर बचपन से ही रहता था, जहां अपनी बुआ का देखभाल करता था.

दीपावली की खरीदारी के लिए नहीं मिले रुपए: मृतक की मां और भाई पहाड़ में रहती हैं. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार युवक डिप्रेशन का शिकार था, दीपावली की खरीदारी के लिए बुआ से पैसे मांग रहा था. बैंक से पैसे निकालने के लिए आधार कार्ड देने में थोड़ी देर हो गई. जिससे खफा होकर युवक नाराज हो गया, उसने कमरा अंदर से बंद करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है. पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
पढ़ें-पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.