ETV Bharat / state

बांका में ठेकेदार की हत्या, कार की डिक्की में जलाया शव, किराएदार की बेटी से था अफेयर, ऐसे किया मर्डर - Murder In Banka

Youth Murdered In Banka: बांका में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक किराएदार ने अपने मकान मालिक की पहले हत्या की, फिर जब शव को ठिकाने नहीं लगा पाया तो उसने कुछ ऐसा किया जो आपको हैरान करके रख देगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बांका में युवक की हत्या
बांका में युवक की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 11:37 AM IST

Updated : May 7, 2024, 8:26 PM IST

बांका: बिहार के बांका में ठेकेदार की हत्या और उसके शव को ठिकाने लगाने की वारदात रोंगटे खड़े करने वाली है. बीते रविवार को बांका अलीगंज मोहल्ले के निवासी अशोक मोदी के 30 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार मोदी की हत्या कर आरोपी देवघर फरार हो गया. आशीष पीएचईडी विभाग के ठेकेदार थे. मामले में 4 मई को मृतक के चाचा गौतम कुमार के फर्द बयान पर बांका थाना में आशीष की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया था.

ठेकेदार का किराएदार से हुआ विवाद: आशीष के चाचा गौतम कुमार ने बताया कि आशीष के मकान में किराएदार है. उसके और आशीष कुमार मोदी के बीच कुछ विवाद हुआ, तब से मामला गंभीर बना हुआ था. जानकारी के मुताबिक आशीष ने पूरे परिवार को अपने मकान में किराए पर रखा था. यहां तक कि बहन की शादी में सारा खर्च आशीष ने ही उठाया था.

बांका में युवक की हत्या
बांका में युवक की हत्या (ETV Bharat)

किराएदार की बहन से था अवैध संबंध: सूत्रों के मुताबिक आशीष कुमार मोदी और सनी कुमार झा की बहन के बीच अवैध संबंध चल रहा था. जिसको लेकर सनी ने घटना को अंजाम दिया. वहीं आशीष की शादी पिछले साल 31 जनवरी को कहलगांव में हुई थी. आशीष अपने पिता का इकलौता पुत्र था. घटना के समय आशीष की पत्नी अपने चेकअप के लिए डॉक्टर के यहां कहलगांव गई हुई थी.

कार डिक्की से मिला जला हुआ कंकाल: वहीं घटना की सूचना मिलने पर बांका मुख्यालय एसडीपीओ विपिन बिहारी ने आरोपी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया. इसी कड़ी में छापेमारी के तहत 6 मई सोमवार को देवघर से बांका आ रही ट्रेन में आरोपी का लोकेशन ट्रेस करने पर उसे बांका स्टेशन पर दबोच लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर सूईया थाना क्षेत्र के गड़ुआ जंगल से जली हुई कार की डिक्की में आशीष कुमार मोदी का कंकाल बरामद किया गया, घटना रविवार 2 बजे दिन की है.

बांका में युवक की निर्मम हत्या
बांका में युवक की निर्मम हत्या (ETV Bharat)

जंगल में जलाई कार: बांका मुख्यालय एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि मृतक पीएचईडी विभाग के ठेकेदार थे. इनके मकान में आरोपी भाड़े पर रहता था. जिसने 4 मई की रात को आशीष कुमार मोदी की हत्या कर शव छिपाने के लिए जेठौरनाथ, समुखिया मोड आदि जगहों पर ले गया था. छिपाने का मौका नहीं मिलने के कारण 5 मई को सुईया थाना क्षेत्र के गड़ुआ जंगल में 2 बजे दिन को कार की डिक्की में शव को रख पेट्रोल छिड़ककर कार सहित जला देने की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के 24 घंटा के अंदर पुलिस ने खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

"मृतक पीएचईडी विभाग के ठेकेदार थे, इनके मकान में आरोपी भाड़े पर रहता था. जिसने 4 मई को रात में आशीष कुमार मोदी की हत्या कर दी. शव छिपाने का मौका नहीं मिलने के कारण 5 मई को गड़ुआ जंगल में कार की डिक्की में शव को रखकर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया. घटना के 24 घंटा के अंदर पुलिस ने खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया."- विपिन बिहारी, मुख्यालय एसडीपीओ, बांका

पढ़ें-पति के दोस्त से फोन पर बात करने में मशगूल थी महिला, पति ने इतना पीटा की हो गयी मौत - Murder In Banka

बांका: बिहार के बांका में ठेकेदार की हत्या और उसके शव को ठिकाने लगाने की वारदात रोंगटे खड़े करने वाली है. बीते रविवार को बांका अलीगंज मोहल्ले के निवासी अशोक मोदी के 30 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार मोदी की हत्या कर आरोपी देवघर फरार हो गया. आशीष पीएचईडी विभाग के ठेकेदार थे. मामले में 4 मई को मृतक के चाचा गौतम कुमार के फर्द बयान पर बांका थाना में आशीष की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया था.

ठेकेदार का किराएदार से हुआ विवाद: आशीष के चाचा गौतम कुमार ने बताया कि आशीष के मकान में किराएदार है. उसके और आशीष कुमार मोदी के बीच कुछ विवाद हुआ, तब से मामला गंभीर बना हुआ था. जानकारी के मुताबिक आशीष ने पूरे परिवार को अपने मकान में किराए पर रखा था. यहां तक कि बहन की शादी में सारा खर्च आशीष ने ही उठाया था.

बांका में युवक की हत्या
बांका में युवक की हत्या (ETV Bharat)

किराएदार की बहन से था अवैध संबंध: सूत्रों के मुताबिक आशीष कुमार मोदी और सनी कुमार झा की बहन के बीच अवैध संबंध चल रहा था. जिसको लेकर सनी ने घटना को अंजाम दिया. वहीं आशीष की शादी पिछले साल 31 जनवरी को कहलगांव में हुई थी. आशीष अपने पिता का इकलौता पुत्र था. घटना के समय आशीष की पत्नी अपने चेकअप के लिए डॉक्टर के यहां कहलगांव गई हुई थी.

कार डिक्की से मिला जला हुआ कंकाल: वहीं घटना की सूचना मिलने पर बांका मुख्यालय एसडीपीओ विपिन बिहारी ने आरोपी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया. इसी कड़ी में छापेमारी के तहत 6 मई सोमवार को देवघर से बांका आ रही ट्रेन में आरोपी का लोकेशन ट्रेस करने पर उसे बांका स्टेशन पर दबोच लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर सूईया थाना क्षेत्र के गड़ुआ जंगल से जली हुई कार की डिक्की में आशीष कुमार मोदी का कंकाल बरामद किया गया, घटना रविवार 2 बजे दिन की है.

बांका में युवक की निर्मम हत्या
बांका में युवक की निर्मम हत्या (ETV Bharat)

जंगल में जलाई कार: बांका मुख्यालय एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि मृतक पीएचईडी विभाग के ठेकेदार थे. इनके मकान में आरोपी भाड़े पर रहता था. जिसने 4 मई की रात को आशीष कुमार मोदी की हत्या कर शव छिपाने के लिए जेठौरनाथ, समुखिया मोड आदि जगहों पर ले गया था. छिपाने का मौका नहीं मिलने के कारण 5 मई को सुईया थाना क्षेत्र के गड़ुआ जंगल में 2 बजे दिन को कार की डिक्की में शव को रख पेट्रोल छिड़ककर कार सहित जला देने की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के 24 घंटा के अंदर पुलिस ने खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

"मृतक पीएचईडी विभाग के ठेकेदार थे, इनके मकान में आरोपी भाड़े पर रहता था. जिसने 4 मई को रात में आशीष कुमार मोदी की हत्या कर दी. शव छिपाने का मौका नहीं मिलने के कारण 5 मई को गड़ुआ जंगल में कार की डिक्की में शव को रखकर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया. घटना के 24 घंटा के अंदर पुलिस ने खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया."- विपिन बिहारी, मुख्यालय एसडीपीओ, बांका

पढ़ें-पति के दोस्त से फोन पर बात करने में मशगूल थी महिला, पति ने इतना पीटा की हो गयी मौत - Murder In Banka

Last Updated : May 7, 2024, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.