ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते युवक से बेरहमी से मारपीट, अस्पताल में तोड़ा दम - Murder in Jhalawar - MURDER IN JHALAWAR

Youth beaten brutally in Jhalawar : झालावाड़ में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट
पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 3:25 PM IST

झालावाड़ : जिले के सरोला थाना क्षेत्र के देवरिया मार्ग पर पुरानी रंजिश के चलते शनिवार को एक युवक के साथ मारपीट की गई, जिसके चलते अस्पताल में उसकी मौत हो गई. कार और बाइक पर सवार होकर आए करीब 6 बदमाशों ने युवक के साथ सरिए और अन्य हथियार से मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.

गाड़ी को मारी टक्कर : सरोला थाना ASI घनश्याम सिंह ने बताया कि सारोला क्षेत्र के देवरिया मार्ग पर सत्यनारायण गुर्जर के साथ कुछ बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. सत्यनारायण गुर्जर अपने साथियों के साथ झालावाड़ से सारोला आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में देवरिया मार्ग पर कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर आए और आते ही सत्यनारायण की कार को टक्कर मार दी.

पढ़ें. पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, पोस्टमार्टम की जगह बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने डीएसपी ऑफिस के बाहर लगाया जाम

हथियार से किया ताबड़तोड़ हमला : इसके बाद बदमाशों ने सत्यनारायण गुर्जर पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में युवक को उसके साथी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान सत्यनारायण गुर्जर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के साथियों और परिजनों के बयान लेकर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

झालावाड़ : जिले के सरोला थाना क्षेत्र के देवरिया मार्ग पर पुरानी रंजिश के चलते शनिवार को एक युवक के साथ मारपीट की गई, जिसके चलते अस्पताल में उसकी मौत हो गई. कार और बाइक पर सवार होकर आए करीब 6 बदमाशों ने युवक के साथ सरिए और अन्य हथियार से मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.

गाड़ी को मारी टक्कर : सरोला थाना ASI घनश्याम सिंह ने बताया कि सारोला क्षेत्र के देवरिया मार्ग पर सत्यनारायण गुर्जर के साथ कुछ बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. सत्यनारायण गुर्जर अपने साथियों के साथ झालावाड़ से सारोला आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में देवरिया मार्ग पर कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर आए और आते ही सत्यनारायण की कार को टक्कर मार दी.

पढ़ें. पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, पोस्टमार्टम की जगह बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने डीएसपी ऑफिस के बाहर लगाया जाम

हथियार से किया ताबड़तोड़ हमला : इसके बाद बदमाशों ने सत्यनारायण गुर्जर पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में युवक को उसके साथी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान सत्यनारायण गुर्जर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के साथियों और परिजनों के बयान लेकर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.