ETV Bharat / state

करौली कलेक्ट्रेट में युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार - Youth attempted suicide in Karauli

Youth attempted suicide in Karauli, करौली कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया और फिर शांति भंग की धारा में उसे गिरफ्तार कर लिया.

Youth attempted suicide in Karauli
Youth attempted suicide in Karauli
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 10:05 PM IST

करौली. जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां एक 25 वर्षीय युवक शराब के नशे में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बरगद के पेड़ पर चढ़ गया. साथ ही युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन ऐन वक्त पर सिविल डिफेंस टीम के जवान और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया. वहीं, कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है.

कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बरगद के पेड़ पर अतेवा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक रामकिशन उर्फ बच्चा अचानक शराब के नशे में बरगद के पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की. इधर, पेड़ पर चढ़कर शोरगुल मचाने पर कलेक्ट्रेट में स्थित पुलिस और सिविल डिफेंस टीम के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए सीढ़ी की मदद से पेड़ पर चढ़े युवक को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें - पैदावार कम होने से आहत किसान ने की खुदकुशी की कोशिश, इलाज के दौरान मौत

थाना अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक आदतन नशेबाज है और जिंदगी से परेशान हो होने की वजह से आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. इधर, अचानक से कलेक्ट्रेट परिसर में हुए हाई वोल्टेज ड्रामा की वजह से हर कोई अचरज में पड़ गया और युवक का इस तरह से कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या करने का प्रयास अब चर्चा का विषय बन गया है.

करौली. जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां एक 25 वर्षीय युवक शराब के नशे में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बरगद के पेड़ पर चढ़ गया. साथ ही युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन ऐन वक्त पर सिविल डिफेंस टीम के जवान और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया. वहीं, कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है.

कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बरगद के पेड़ पर अतेवा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक रामकिशन उर्फ बच्चा अचानक शराब के नशे में बरगद के पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की. इधर, पेड़ पर चढ़कर शोरगुल मचाने पर कलेक्ट्रेट में स्थित पुलिस और सिविल डिफेंस टीम के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए सीढ़ी की मदद से पेड़ पर चढ़े युवक को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें - पैदावार कम होने से आहत किसान ने की खुदकुशी की कोशिश, इलाज के दौरान मौत

थाना अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक आदतन नशेबाज है और जिंदगी से परेशान हो होने की वजह से आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. इधर, अचानक से कलेक्ट्रेट परिसर में हुए हाई वोल्टेज ड्रामा की वजह से हर कोई अचरज में पड़ गया और युवक का इस तरह से कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या करने का प्रयास अब चर्चा का विषय बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.