ETV Bharat / state

शादी समारोह में हुए झगड़े में युवक पर धारदार हथियार से हमला, मौत - Murder In Sirohi

सिरोही के वालोरिया पानियाफली में शादी समारोह के दौरान एक गुट के तीन लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 2:23 PM IST

MURDER IN SIROHI
सिरोही में मर्डर (File Photo)

सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वालोरिया पानियाफली में शादी समारोह के दौरान एक गुट के तीन लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को गुजरात ले जाते समय उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रोहड़ा SHO जितेंद्र सिंह देवड़ा मय टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि उदयपुर के मांडवा निवासी शंकर पुत्र पाबू गमेती भील ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका 23 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण 7 जून को सीबलाबुझ से एक शादी में गया था, जहां बारात में भारमा पुत्र सोमा, करण पुत्र सोमा व उनके बहनोई निवासी माण्डवा व अन्य ने शराब पीकर उसके पुत्र के साथ झगड़ा किया. इसके बाद आरोपियों ने लक्ष्मण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गया. लक्ष्मण की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, पीहर पक्ष ने लगाए ये आरोप - dowry murder in dholpur

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुलाल धानिया, माउंट आबू डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह वर्मा, सरूपगंज SHO कमलसिह राठौड़, आबूरोड सदर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड प्रकरण में आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश - special court for NIA

सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वालोरिया पानियाफली में शादी समारोह के दौरान एक गुट के तीन लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को गुजरात ले जाते समय उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रोहड़ा SHO जितेंद्र सिंह देवड़ा मय टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि उदयपुर के मांडवा निवासी शंकर पुत्र पाबू गमेती भील ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका 23 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण 7 जून को सीबलाबुझ से एक शादी में गया था, जहां बारात में भारमा पुत्र सोमा, करण पुत्र सोमा व उनके बहनोई निवासी माण्डवा व अन्य ने शराब पीकर उसके पुत्र के साथ झगड़ा किया. इसके बाद आरोपियों ने लक्ष्मण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गया. लक्ष्मण की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, पीहर पक्ष ने लगाए ये आरोप - dowry murder in dholpur

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुलाल धानिया, माउंट आबू डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह वर्मा, सरूपगंज SHO कमलसिह राठौड़, आबूरोड सदर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड प्रकरण में आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश - special court for NIA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.