सुलतानपुर : प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद सुलतानपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को अमानवीय ढंग से जमकर पीटा. आरोप है कि बदमाशों ने युवक पर चाकू से प्रहार कर गुप्तांग काट दिया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर : दरअसल, पूरी घटना बीती रात लंभुआ तहसील अंतर्गत एक गांव की है. जहां रास्ते में आ रहे युवक पर दो बदमाशों ने हमला बोल दिया. युवक ने पुलिस को आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी उसे कई दिन से परेशान कर रहे थे. बदमाशों ने अमानवीय ढंग से जमकर पीटा व चाकू से उस पर प्रहार कर दिया. युवक ने बताया कि आरोपी युवक मेरे पेट पर चाकू मारना चाहते थे. जिसके बाद बदमाशों ने गुप्तांग पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक का गुप्तांग कट गया. मामले की सूचना किसी तरह परिजनों को दी गई. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके परिजन घायल युवक को गंभीर अवस्था में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल युवक का सर्जिकल वार्ड में इलाज चल रहा है. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई : इस मामले में लंभुआ थानाध्यक्ष अखण्ड देव का कहना है कि मारपीट में गुप्तांग पर चोट लगी है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : जंगल में बुलाकर शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट, बेवफाई का लिया बदला