भागलपुर: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले हर जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. लगातार पुलिस अपराधियों पर नजर बनाए है, बावजूद इसके अपराधी अपराध करने से नहीं रूक रहे हैं. मामला भागलपुर जिला के नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र नगरपारा गांव का है. जहां शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका: घटना को नगरपारा के मंडल टोला में अंजाम दिया गया है. गांव में चैती नवरात्र को लेकर खुशी का माहौल है, उसी बीच ऐसी हत्या की घटना सामने आई है. मामले की सूचना भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार को दी गई. जिसके बाद थानाध्यक्ष वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देने के बाद तुरंत ही नगरपारा के घटनास्थल पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. वहीं सूचना मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश, एसपी पूरण कुमार झा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली है.
युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किशोर सिंह नगरपारा गांव में मुन्ना मंडल की दुकान के मचान पर बैठा था. उसी दौरान एक शख्स से उसकी नोंकझोंक हो गई. नोंकझोक होने के बाद स्थिति बिगड़ी, जिसके बाद दोनों मारपीट करने लगे. इसी दौरान अज्ञात शख्स ने पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे किशोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस, बिहपुर पुलिस, झंडापुर, परबत्ता, खरीक पुलिस, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर और एसडीपीओ ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंच गए.
मामले में दो शख्स गिरफ्तार: बता दें कि किशोर सिंह की पत्नी सेविका है और उसकी एक बेटी और बेटा है. युवक पहले शराब के मामले में जेल जा चुका है. घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने दो शख्स को हिरासत में लिया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कैलाश मंडल के घर पर धावा बोला दिया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली की एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई है, गांव में तनावपूर्ण स्थिति है, काफी संख्या में पुलिस बल को नगरपारा गांव में भेजकर माहौल को शांत कराया गया है.
"मृतक की पहचान नगरपारा के विक्कल सिंह उर्फ किशोर सिंह के रूप में हुई है. यह पहले शराब के केस में दो बार जेल भी जा चुका था. पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि यह शूद पर रुपए लगाने का भी काम करता था. मृतक के परिजन की तरफ से आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस ने दो शख्स को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है."- पूरण कुमार झा, एसपी, नवगछिया
पढ़ें-भागलपुर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार - Murder In Bhagalpur