दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव में निर्माणाधीन पावर ग्रिड में तांबा का तार चोरी करते एक अपराधी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जबकि मौके से कई अपराधी फरार हो गए. वहीं, अपराधियों के पास से पांच बाइक भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक ये सभी अपराधी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रहने वाले हैं. पावर ग्रिड झारखंड-पश्चिम बंगाल के सीमा पर बन रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शिकारीपाड़ा पुलिस को यह सूचना मिली कि पावर ग्रिड में चोरी करने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. पुलिस द्वारा टीम गठित कर सूचना स्थल पर दबिश दी गई. जहां कुछ अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. जबकि गुलाम शेख नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया. मौके से पांच बाइक, जिस पर तांबा के तार का बंडल लोड था, उसे जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार गुलाम शेख बीरभूम जिला के लोकपुर थाना क्षेत्र के नवपाडा गांव का रहने वाला है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस मामले पर शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरि प्रसाद साह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें पावर ग्रिड में तार चोरी करने आए एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि बीएनएस धारा 305 , 317 (2), 317(5)(3) के तहत बाइक मालिकों पर भी केस किया गया है. इस ग्रिड में पिछले साल भी चोरी की घटना हुई थी.
थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार गुलाम शेख को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में पेश किया और वहां से दुमका केंद्रीय कारा भेज दिया गया. पुलिस की पूछताछ में गुलाम शेख ने इस चोरी में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम और पता की जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: दुमका के ग्राहक सेवा केंद्र में 85 हजार रुपये की लूट, ग्राहक बनकर आए थे तीन अपराधी
ये भी पढ़ें: बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में चोरी, महिला श्रद्धालु के कान की बाली छीन भागा चोर