ETV Bharat / state

गंगा नदी में समाई चालक समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ी, ड्राइवर की मौत - FIREMAN DIED IN SAHIBGANJ

साहिबगंज के राजमहल में एक अग्निशमन गाड़ी पानी भरने के दौरान गंगा नदी में समा गई. जिसमें चालक की मौत हो गई है.

fire-ven-and-driver-went-to-collect-water-drowned-ganga-river-in-sahibganj
मृतक चालक (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2024, 4:00 PM IST

साहिबगंज: जिले के राजमहल अनुमंडल के गुदारा घाट पर दर्दनाक घटना घट गई. आग बुझाने के लिए गंगा नदी से पानी लेने गया अग्निशमन वाहन व चालक गंगा नदी में समा गए. लोगों के नजर के सामने गाड़ी गंगा की गहराई में चली गई. गाड़ी में मौजूद ड्रा‌इवर दरवाजा नहीं खुलने की वजह से वाहन के साथ गंगा में समा गया.

दोपहर साढ़े 12 बजे गंगा नदी से वाहन समेत चालक को निकाला गया. अग्निशमन वाहन में मौजूद ड्राइवर अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वाहन चालक परिवारसंग राजमहल में रहता था. बता दें कि राजमहल के मंगलहाट में किसी घर में आग लगी थी. राजमहल फायर स्टेशन से चालक अरूण कुमार जो पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे गाड़ी लेकर निकले. वाहन में पानी नहीं रहने से फेरी घाट पर पहुंचे और पानी लेने के लिए गाड़ी खड़ी की. लेकिन वाहन अधिक डाउन होने की वजह से गंगा नदी में चली गई.

घटना को लेकर जानकारी देते अग्निशमन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

यह मामला राजमहल से मानिकचक के बीच चलने वाले जहाज यात्री के सामने घटी है. चालक ने निकलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा खोल नहीं सका. देखते ही देखते वाहन व चालक गंगा में समा गए. स्थानीय गोताखोर की मदद से वाहन का पता लगा लिया गया. क्रेन के सहयोग से अग्निशमन वाहन को निकाला गया है. अग्निशमन पदाधिकारी मनोज शुक्ला ने बताया कि चालक अरूण कुमार पलामू जिला का रहने वाला था. वह दो बच्चे समेत परिवार संग राजमहल में ही रहता था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखते ही देखते धू-धूकर जल गए दर्जनों वाहन, सब कुछ जल कर खाक - Fire in Lohardaga

हजारीबाग में सड़क दुर्घटनाः ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, बालबाल बचे सभी यात्री

साहिबगंज: जिले के राजमहल अनुमंडल के गुदारा घाट पर दर्दनाक घटना घट गई. आग बुझाने के लिए गंगा नदी से पानी लेने गया अग्निशमन वाहन व चालक गंगा नदी में समा गए. लोगों के नजर के सामने गाड़ी गंगा की गहराई में चली गई. गाड़ी में मौजूद ड्रा‌इवर दरवाजा नहीं खुलने की वजह से वाहन के साथ गंगा में समा गया.

दोपहर साढ़े 12 बजे गंगा नदी से वाहन समेत चालक को निकाला गया. अग्निशमन वाहन में मौजूद ड्राइवर अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वाहन चालक परिवारसंग राजमहल में रहता था. बता दें कि राजमहल के मंगलहाट में किसी घर में आग लगी थी. राजमहल फायर स्टेशन से चालक अरूण कुमार जो पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे गाड़ी लेकर निकले. वाहन में पानी नहीं रहने से फेरी घाट पर पहुंचे और पानी लेने के लिए गाड़ी खड़ी की. लेकिन वाहन अधिक डाउन होने की वजह से गंगा नदी में चली गई.

घटना को लेकर जानकारी देते अग्निशमन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

यह मामला राजमहल से मानिकचक के बीच चलने वाले जहाज यात्री के सामने घटी है. चालक ने निकलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा खोल नहीं सका. देखते ही देखते वाहन व चालक गंगा में समा गए. स्थानीय गोताखोर की मदद से वाहन का पता लगा लिया गया. क्रेन के सहयोग से अग्निशमन वाहन को निकाला गया है. अग्निशमन पदाधिकारी मनोज शुक्ला ने बताया कि चालक अरूण कुमार पलामू जिला का रहने वाला था. वह दो बच्चे समेत परिवार संग राजमहल में ही रहता था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखते ही देखते धू-धूकर जल गए दर्जनों वाहन, सब कुछ जल कर खाक - Fire in Lohardaga

हजारीबाग में सड़क दुर्घटनाः ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, बालबाल बचे सभी यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.