ETV Bharat / state

पत्रकार पर हमले पर बाबूलाल ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल, माले नेता ने कहा- चौथे स्तंभ पर हमला लोकतंत्र के लिए सही नहीं - ETV BHARAT JOURNALIST ASSAULT

गिरिडीह में ईटीवी भारत के पत्रकार से मारपीट को लेकर मामला गर्म है. जनप्रतिनिधि लगातार पीड़ित से मिलकर इस घटना की निंदा कर रहे हैं.

BJP leader Babulal Marandi met ETV Bharat journalist injured in assault in Giridih
ईटीवी भारत के पत्रकार से मुलाकात करते बाबूलाल मरांडी और पूर्व विधायक राजकुमार यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

गिरिडीहः खबर संकलन करने के दौरान ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर हुए जानलेवा हमला पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शनिवार को वह गुंडों के हमले में घायल पत्रकार के पपरवाटांड़ स्थित आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पत्रकार अमरनाथ सिन्हा से पूरे मामले की जानकारी ली और उन्हें हमलावरों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही. इस मामले पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्य रंगदारी और गुंडागर्दी है. प्रेस का अपना कर्तव्य और दायित्व है जिसका पालन पत्रकार कर रहे थे.

ईटीवी भारत के घायल पत्रकार से बाबूलाल मरांडी और पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने मुलाकात की (ETV Bharat)

जिला प्रशासन सारी चीजों को देखें और कोर्ट के आदेश का पालन करवाए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब कोर्ट का आदेश है कि टोल लिए नहीं जाएंगे तो ऐसे में कोई अगर जबरन कोई वसूली कर रहा है तो ये रंगदारी और गुंडागर्दी है. इस मामले को प्रेस के साथी ने उजागर कर मुद्दे को जनता के सामने लाने का काम किया है और उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया. यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा जिन्होंने यह अपराध किया है उनको तो सजा मिलनी ही चाहिए. साथ ही यह भी जांच होना चाहिए कि मुख्य सड़क पर इस प्रकार की गुंडागर्दी करने वालों के पीछे किसका हाथ है. प्रशासन उन्हें भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिनके प्रोत्साहन पर गैरकानूनी तरीके से ऐसे काम हो रहे हैं उनके विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

पत्रकारों से बात करते बाबूलाल मरांडी ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था कितनी खराब है यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी कोई व्यक्ति रंगदारी पूर्वक सड़क पर उतरकर खुलेआम वसूली कर रहा है और गुंडागर्दी कर रहा है. राज्य में कानूनी व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुका है. इस मौके पर कई भाजपा नेता एवं प्रकार उपस्थित रहे.

BJP leader Babulal Marandi met ETV Bharat journalist injured in assault in Giridih
ईटीवी भारत के पत्रकार से मुलाकात करते बाबूलाल मरांडी व अन्य नेता (ETV Bharat)

भाकपा माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी शनिवार को ईटीवी के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा का हाल जानने के लिए पहुंचे. पूर्व विधायक ने मामले की जानकारी लेते हुए इस घटना की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन कर रहे पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर जानलेवा हमला दुखद है. इससे पहले भी गिरिडीह के ही पत्रकार एजाज अहमद को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस तरह लगातार चौथे स्तंभ पर हमला बोला जाना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सुरक्षित नहीं पत्रकार! ईटीवी भारत के गिरिडीह संवाददाता पर जानलेवा हमला, गुंडों ने मारपीट कर किया जख्मी - ATTACK ON ETV BHARAT REPORTER

इसे भी पढे़ं- झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद गिरिडीह नगर निगम वसूल रहा टोल टैक्स, उप नगर आयुक्त ने दी ये दलील - TOLL TAX

गिरिडीहः खबर संकलन करने के दौरान ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर हुए जानलेवा हमला पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शनिवार को वह गुंडों के हमले में घायल पत्रकार के पपरवाटांड़ स्थित आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पत्रकार अमरनाथ सिन्हा से पूरे मामले की जानकारी ली और उन्हें हमलावरों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही. इस मामले पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्य रंगदारी और गुंडागर्दी है. प्रेस का अपना कर्तव्य और दायित्व है जिसका पालन पत्रकार कर रहे थे.

ईटीवी भारत के घायल पत्रकार से बाबूलाल मरांडी और पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने मुलाकात की (ETV Bharat)

जिला प्रशासन सारी चीजों को देखें और कोर्ट के आदेश का पालन करवाए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब कोर्ट का आदेश है कि टोल लिए नहीं जाएंगे तो ऐसे में कोई अगर जबरन कोई वसूली कर रहा है तो ये रंगदारी और गुंडागर्दी है. इस मामले को प्रेस के साथी ने उजागर कर मुद्दे को जनता के सामने लाने का काम किया है और उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया. यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा जिन्होंने यह अपराध किया है उनको तो सजा मिलनी ही चाहिए. साथ ही यह भी जांच होना चाहिए कि मुख्य सड़क पर इस प्रकार की गुंडागर्दी करने वालों के पीछे किसका हाथ है. प्रशासन उन्हें भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिनके प्रोत्साहन पर गैरकानूनी तरीके से ऐसे काम हो रहे हैं उनके विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

पत्रकारों से बात करते बाबूलाल मरांडी ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था कितनी खराब है यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी कोई व्यक्ति रंगदारी पूर्वक सड़क पर उतरकर खुलेआम वसूली कर रहा है और गुंडागर्दी कर रहा है. राज्य में कानूनी व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुका है. इस मौके पर कई भाजपा नेता एवं प्रकार उपस्थित रहे.

BJP leader Babulal Marandi met ETV Bharat journalist injured in assault in Giridih
ईटीवी भारत के पत्रकार से मुलाकात करते बाबूलाल मरांडी व अन्य नेता (ETV Bharat)

भाकपा माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी शनिवार को ईटीवी के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा का हाल जानने के लिए पहुंचे. पूर्व विधायक ने मामले की जानकारी लेते हुए इस घटना की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन कर रहे पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर जानलेवा हमला दुखद है. इससे पहले भी गिरिडीह के ही पत्रकार एजाज अहमद को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस तरह लगातार चौथे स्तंभ पर हमला बोला जाना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सुरक्षित नहीं पत्रकार! ईटीवी भारत के गिरिडीह संवाददाता पर जानलेवा हमला, गुंडों ने मारपीट कर किया जख्मी - ATTACK ON ETV BHARAT REPORTER

इसे भी पढे़ं- झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद गिरिडीह नगर निगम वसूल रहा टोल टैक्स, उप नगर आयुक्त ने दी ये दलील - TOLL TAX

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.