ETV Bharat / state

हल्द्वानी में युवक ने छोटे भाई से नशा करने के लिए मांगे पैसे, नहीं दिए तो सिर पर दे मारी बल्ली, इलाज के दौरान मौत - Murder of brother for drugs

Brothers murder for drug addiction In Haldwani Nainital नशा उत्तराखंड के सामाजिक ताने-बाने को ध्वस्त करने में लगा है. नशे ने हल्द्वानी में एक परिवार उजाड़ दिया है. पांच भाइयों के परिवार में एक भाई को नशे की लत लग गई. उसने छोटे भाई से नशा करने के लिए पैसे मांगे. छोटे भाई के पास पैसे नहीं थे तो उसने मना कर दिया. इस पर भाई ने उसके सिर पर बल्ली दे मारी. छोटे भाई की इलाज के दौरान बरेली में मौत हो गई है.

drug addiction In Haldwani
हल्द्वानी समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 19, 2024, 9:06 AM IST

हल्द्वानी: शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मझले भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. बात इतनी सी थी कि मझले भाई को छोटे भाई ने नशे के लिए पैसे नहीं दिए. इससे गुस्साए मझले भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि घटना 14 जुलाई की है. नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सिर पर डंडे से वार कर दिया. उसे गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में सबसे बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी भाई पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र के बच्चीनगर-1 लामाचौड़ी निवासी हरीश चंद्र जोशी ने गुरुवार को अपने तीसरे नंबर के भाई मनोज जोशी के खिलाफ सबसे छोटे भाई सूरज जोशी की हत्या के मामले की तहरीर दी है. तहरीर में बताया कि सूरज बेरोजगार था और मां के साथ बच्चीनगर में रहता था. पांच भाइयों में वह सबसे छोटा था जबकि मनोज तीसरे नंबर का है.

आरोप है कि 14 जुलाई की रात सूरज और मनोज घर के बाहर थे. इस बीच मनोज ने सूरज से नशा करने के लिए रुपये मांगे. मगर सूरज ने रुपये नहीं होने पर मना कर दिया. इस पर मनोज ने झगड़ा शुरू कर दिया और वहीं पास में पड़ी बल्ली को उठाकर सूरज के सिर पर मार दिया. इससे सूरज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. परिजन उसको सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने बरेली हाई सेंटर रेफर कर दिया. बरेली में इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. मुखानी एसओ पंकज जोशी ने बताया कि नशे के लिए रुपये मांगने का मामला है. आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बरेली से लाकर नशेड़ियों को करता था स्मैक सप्लाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी: शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मझले भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. बात इतनी सी थी कि मझले भाई को छोटे भाई ने नशे के लिए पैसे नहीं दिए. इससे गुस्साए मझले भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि घटना 14 जुलाई की है. नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सिर पर डंडे से वार कर दिया. उसे गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में सबसे बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी भाई पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र के बच्चीनगर-1 लामाचौड़ी निवासी हरीश चंद्र जोशी ने गुरुवार को अपने तीसरे नंबर के भाई मनोज जोशी के खिलाफ सबसे छोटे भाई सूरज जोशी की हत्या के मामले की तहरीर दी है. तहरीर में बताया कि सूरज बेरोजगार था और मां के साथ बच्चीनगर में रहता था. पांच भाइयों में वह सबसे छोटा था जबकि मनोज तीसरे नंबर का है.

आरोप है कि 14 जुलाई की रात सूरज और मनोज घर के बाहर थे. इस बीच मनोज ने सूरज से नशा करने के लिए रुपये मांगे. मगर सूरज ने रुपये नहीं होने पर मना कर दिया. इस पर मनोज ने झगड़ा शुरू कर दिया और वहीं पास में पड़ी बल्ली को उठाकर सूरज के सिर पर मार दिया. इससे सूरज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. परिजन उसको सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने बरेली हाई सेंटर रेफर कर दिया. बरेली में इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. मुखानी एसओ पंकज जोशी ने बताया कि नशे के लिए रुपये मांगने का मामला है. आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बरेली से लाकर नशेड़ियों को करता था स्मैक सप्लाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.