श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर थाना इलाके में एक युवक को बंधक बनाकर उसके पिता से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. युवक अपने गांव से बीकानेर दवा लेने के लिए गया था. पिता ने इस संबंध में सादुलशहर थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. सादुलशहर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि युवक के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर जगदेव कुमार कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि गांव 21 केएसडी में रहने वाले भंवरलाल पुत्र गंगाराम ने अखाराम व हनुमान व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 30 अप्रैल को उसका पुत्र बीकानेर में दवाई लेने के लिए गया था. उसके बीकानेर जाने के बाद भंवरलाल के पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया. उसने बताया कि उन्होंने उसके पुत्र को खींवसर स्थित एक होटल में बंधक बना लिया है.
इसे भी पढ़ें - अगवा युवक को पुलिस ने किया दस्तयाब, पीछा कर तीन आरोपियों को दबोचा - Big Action By Barmer Police
मांगी 5 लाख की फिरौती : थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने भंवरलाल से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. साथ ही रुपए नहीं देने पर उसके बेटे को एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है. पुलिस ने बताया कि भंवरलाल ने इस संबंध में अखाराम, हनुमान और उनके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर जगदेव ने बताया कि जिस युवक का अपहरण किए जाने की बात रिपोर्ट में कही गई है, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
जांच अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच पड़ताल में यह पता नहीं चल सका है कि भंवरलाल ने आरोपियों को रुपए दिए हैं या नहीं. पुलिस ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.