हल्द्वानी: रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार करने आया एक युवक चित्रशिला घाट पर नहाने के दौरान डूब गया. युवक के डूबते ही लोगों में हड़कंप मच गया. घाट पर स्थित लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की. लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण पलक झपकते ही युवक लोगों की आंखों से ओझल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीमों ने युवक की तलाश की. कुछ देर बाद युवक की लाश हल्द्वानी के राजपुरा स्थित गौला नदी से बरामद हुई.
बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम छत्रपाल है जो हल्द्वानी के प्रेमपुर लोश्याली का रहने वाला है. 36 वर्षीय छत्रपाल अपने पड़ोस में एक व्यक्ति के निधन पर अंतिम संस्कार के लिए रानीबाग चित्रशिला घाट पहुंचा था. अंतिम संस्कार के बाद छत्रपाल नदी में नहाने गया, जहां वह नदी में डूबने लगा. छत्रपाल की लाश घटना स्थल से करीब 8 किलोमीटर राजपुरा गौला नदी से बरामद हुई है.
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बरामद किया. बताया जा रहा है कि युवक किराने का दुकान चलाता था और उसके तीन बच्चे हैं. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची बनभूलपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
लक्सर में रोलर प्रेस से गिरा युवक: हरिद्वार के लक्सर मार्ग पर स्थित फैक्ट्री में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें तीस फीट ऊंची रोलर प्रेस से एक कर्मचारी नीचे गिर गया. जिसको गंभीर हालत में नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने कर्मचारी की गंभीर हालत को देखते हुए रुड़की के लिए रेफर किया. जहां पर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृतक राजस्थान के दौसा का रहने वाला है. इसकी सूचना कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के खांवास दौसा निवासी 36 वर्षीय युवक सीता राम पुत्र धन्ना लाल मीना लक्सर स्थित फैक्ट्री में रिंगर के पद पर तैनात था. शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान रोलर प्रेस (जिसकी ऊंचाई लगभग 30 मीटर है) से अचानक नीचे गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को कंपनी कर्मचारियों ने लक्सर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं कर्मचारियों ने सीताराम की मौत की सूचना पुलिस को दी. लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला का कहना है कि पुलिस मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम करने की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः बेटी होने पर पति ने घर से निकाला, मांगे पांच लाख, फिर दिया तीन तलाक