ETV Bharat / state

विवाद के बाद जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या, बहन से मिलने आया था युवक - MURDER IN SULTANPUR

Murder In Sultanpur : आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन.

भाई की हत्या पर अस्पताल में बिलखती बहन.
भाई की हत्या पर अस्पताल में बिलखती बहन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 12:20 PM IST

सुल्तानपुर : गुरुवार की रात शहर के शास्त्री नगर में अपनी बहन के घर आए युवक को उसके जीजा ने ही गोली मार दी. बताया जाता है कि युवक की बहन का पति से विवाद हुआ था. इसी प्रकरण को लेकर आरोपी की अपने साले से कहासुनी हुई और उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. घायल युवक को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इधर, साले की हत्या करने के बाद जीजा फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.

सुल्तानपुर में जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या. (Video Credit; ETV Bharat)

बीती रात शास्त्री नगर के रहने वाले संतोष अग्रहरि के घर से गोलियां चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले में सनसनी फैल गई. पास-पड़ोस के लोग पहुंचे तो देखा कि संतोष के साले रमेश अग्रहरि को गोली लगी हुई थी. गंभीर अवस्था में रमेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की बहन नीतू का कहना है कि उसके पति संतोष अग्रहरि ने भाई रमेश अग्रहरि को मामूली विवाद में गोली मार दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जीजा की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है. सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार संतोष और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद रमेश अग्रहरि भी अपनी बहन के घर आया हुआ था. जीजा और साले के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके चलते संतोष ने रमेश को गोली मार दी. जल्द ही आरोपी जीजा की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में भीड़ ने 11 साल के ओसामा की हत्या करने वालों को कोर्ट परिसर में जमकर पीटा

सुल्तानपुर : गुरुवार की रात शहर के शास्त्री नगर में अपनी बहन के घर आए युवक को उसके जीजा ने ही गोली मार दी. बताया जाता है कि युवक की बहन का पति से विवाद हुआ था. इसी प्रकरण को लेकर आरोपी की अपने साले से कहासुनी हुई और उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. घायल युवक को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इधर, साले की हत्या करने के बाद जीजा फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.

सुल्तानपुर में जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या. (Video Credit; ETV Bharat)

बीती रात शास्त्री नगर के रहने वाले संतोष अग्रहरि के घर से गोलियां चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले में सनसनी फैल गई. पास-पड़ोस के लोग पहुंचे तो देखा कि संतोष के साले रमेश अग्रहरि को गोली लगी हुई थी. गंभीर अवस्था में रमेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की बहन नीतू का कहना है कि उसके पति संतोष अग्रहरि ने भाई रमेश अग्रहरि को मामूली विवाद में गोली मार दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जीजा की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है. सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार संतोष और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद रमेश अग्रहरि भी अपनी बहन के घर आया हुआ था. जीजा और साले के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके चलते संतोष ने रमेश को गोली मार दी. जल्द ही आरोपी जीजा की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में भीड़ ने 11 साल के ओसामा की हत्या करने वालों को कोर्ट परिसर में जमकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.