ETV Bharat / state

जंगल में मिला युवक का शव, परिजनों को हत्या की आशंका, रात को घर से हुआ था लापता - dead body found in dholpur - DEAD BODY FOUND IN DHOLPUR

धौलपुर के निकटवर्ती भूराखेड़ा के जंगलों में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस फिलहाल इसे जांच का विषय मान रही है.

dead body found in dholpur
जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक, परिजनों को हत्या की आशंका (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 2:00 PM IST

धौलपुर: क्षेत्र के भूरा खेड़ा गांव के जंगलों में सोमवार को 22 साल के युवक की लाश नीम के पेड़ पर लटकी मिली. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. कोतवाली पुलिस ने लाश को उतरवाकर अस्पताल पहुंचाया. इधर, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि भूरा खेड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र राम अवतार सिंह रविवार रात को अचानक घर से लापता हो गया था. रविवार सुबह उसका शव मिला. ग्रामीण सुबह जंगल में गए तो लाश देख हड़कंप मच गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी. युवक की लाश देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना परिजन और ग्रामीणों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया.

इसे भी पढ़ें : तीन दिन पहले लापता बालक की खेत में मिली लाश, पिता ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. मामला सुसाइड का भी हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. युवक रात से ही लापता था. परिजन उसे ढूंढ भी रहे थे.

इसे भी पढ़ें: एक और दरिंदगी ! पूर्व सहपाठी और उसके दोस्तों ने 10वीं की छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज - Gang rape in Phalodi

धौलपुर: क्षेत्र के भूरा खेड़ा गांव के जंगलों में सोमवार को 22 साल के युवक की लाश नीम के पेड़ पर लटकी मिली. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. कोतवाली पुलिस ने लाश को उतरवाकर अस्पताल पहुंचाया. इधर, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि भूरा खेड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र राम अवतार सिंह रविवार रात को अचानक घर से लापता हो गया था. रविवार सुबह उसका शव मिला. ग्रामीण सुबह जंगल में गए तो लाश देख हड़कंप मच गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी. युवक की लाश देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना परिजन और ग्रामीणों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया.

इसे भी पढ़ें : तीन दिन पहले लापता बालक की खेत में मिली लाश, पिता ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. मामला सुसाइड का भी हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. युवक रात से ही लापता था. परिजन उसे ढूंढ भी रहे थे.

इसे भी पढ़ें: एक और दरिंदगी ! पूर्व सहपाठी और उसके दोस्तों ने 10वीं की छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज - Gang rape in Phalodi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.