बांका : बिहार के बांका में अमरपुर प्रखंड के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुए एक युवक को परिजन तथा ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश : इस मामले को लेकर पिड़ित बच्ची की मां ने बताया कि मंगलवार 25 जून की दोपहर उनकी 09 वर्षीय बेटी बाजार गई थी. तभी नया टोला ढिमरा निवासी मोहम्मद सद्दाम मंसूरी उनकी पुत्री को बहला फुसला कर डीलर के घर के पीछे स्थित खंडहर में लेकर चला गया ओर उनकी पुत्री के साथ गलत हरकर करने लगा. उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर खंडहर के पास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया. जिससे गांव वाले मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया.
गांव वालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा : गांव वाले को सामने देखकर आरोपी युवक भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पीड़ित की मां ने बताया कि शोर सुनकर जब वह घटना स्थल पर पहुंची तो उनकी पुत्री ने घटना की जानकारी उन्हें दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी उक्त युवक अन्य बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे चुका है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर कॉल कर दिया.
बच्ची की मां के आवेदन पर कार्रवाई : जानकारी मिलते ही 112 नंबर वाहन पर सवार पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को हिरासत में ले लिया. मामले को लेकर पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है. अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया की ''बच्ची की माँ के द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है. लड़का को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया जा रही है.''