ETV Bharat / state

शराब की दुकान के पीछे युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - young man suicide case in Bundi

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 9:17 PM IST

बूंदी के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बरुंधन में एक शराब की दुकान के पीछे एक युवक ने आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है.

young man suicide in Bundi
युवक ने की आत्महत्या

बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बरुन्धन कस्बे में शुक्रवार को एक युवक ने शराब की दुकान के पीछे आत्महत्या कर ली. परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है.

मृतक रामचरण मीना 45 साल पुत्र चोथमल के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया. हालांकि परिजनों का आरोप है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है. उसकी हत्या करने की संभावना है. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक तरुणकांत सोमानी अधिकारी तालेड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर जाट मय जाप्ता मौजूद रहे.

पढ़ें: नागौर में युवक ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव - Suicide In Nagaur

परिजनों ने की जांच की मांग: रामचरण के परिजनों ने हत्या होने के आरोप लगाते हुए शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने की मांग की है. लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते शराब की दुकान को सील कर रखा है. मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक तरुण कांत सोमानी व थानाधिकारी रामेश्वर जाट ने घटना की जानकारी ली. शराब की दुकान पर पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. परिजनों का एक ताला शराब की दुकान पर लगाया गया है. मतदान समाप्त होने पर शराब की दुकान की सील तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाएगी.

पढ़ें: एसपी के सामने रोने लगी मां, बोली-मेरे बेटे ने आत्महत्या नहीं की, हत्या हुई है - Murder Case In Alwar

घर से चार दिन से था गायब: पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह 22 अप्रैल को घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया था. उसके बाद उसी दिन नमाना रोड पर शराब की दुकान के पास मोटरसाइकिल होने की जानकारी मिली. मृतक के पुत्र दीपक को मिलने पर मोटरसाइकिल लेकर आया था. तब से मृतक की तलाश परिजन कर रहे थे. मृतक रामचरण के परिवार में उसके तीन पुत्रियां और एक पुत्र है. जिसमें एक पुत्री का विवाह हो गया है.

बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बरुन्धन कस्बे में शुक्रवार को एक युवक ने शराब की दुकान के पीछे आत्महत्या कर ली. परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है.

मृतक रामचरण मीना 45 साल पुत्र चोथमल के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया. हालांकि परिजनों का आरोप है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है. उसकी हत्या करने की संभावना है. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक तरुणकांत सोमानी अधिकारी तालेड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर जाट मय जाप्ता मौजूद रहे.

पढ़ें: नागौर में युवक ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव - Suicide In Nagaur

परिजनों ने की जांच की मांग: रामचरण के परिजनों ने हत्या होने के आरोप लगाते हुए शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने की मांग की है. लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते शराब की दुकान को सील कर रखा है. मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक तरुण कांत सोमानी व थानाधिकारी रामेश्वर जाट ने घटना की जानकारी ली. शराब की दुकान पर पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. परिजनों का एक ताला शराब की दुकान पर लगाया गया है. मतदान समाप्त होने पर शराब की दुकान की सील तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाएगी.

पढ़ें: एसपी के सामने रोने लगी मां, बोली-मेरे बेटे ने आत्महत्या नहीं की, हत्या हुई है - Murder Case In Alwar

घर से चार दिन से था गायब: पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह 22 अप्रैल को घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया था. उसके बाद उसी दिन नमाना रोड पर शराब की दुकान के पास मोटरसाइकिल होने की जानकारी मिली. मृतक के पुत्र दीपक को मिलने पर मोटरसाइकिल लेकर आया था. तब से मृतक की तलाश परिजन कर रहे थे. मृतक रामचरण के परिवार में उसके तीन पुत्रियां और एक पुत्र है. जिसमें एक पुत्री का विवाह हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.