फर्रुखाबाद: जिले में थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गदनपुर देवराजपुर में मौसा के घर रह रहे युवक का भाई के विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने भाई को फंसाने के लिए खुद को गोली मारकर घायल कर लिया. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला पीरजात निवासी देवपाल यादव (26) मां रानी देवी के साथ क्षेत्र के गांव गदनपुर देवराजपुर निवासी मौसी विमला देवी के घर रह रहा है. गुरुवार शामरानी देवी दवा लेने गई थी. शाम करीब 6 बजे देवपाल का फोन पर उसके बड़े भाई दृगपाल यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्साए देवपाल ने खुद को घायल कर लिया.
लोगों ने देवपाल को लहूलुहान हालात में पड़ा देखा, तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जानकारी पर मां रानी देवी पहुंच गईं. पुलिस बल भी आ गया. घायल को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया. सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली .हालत गंभीर होने पर देवपाल को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.मां रानी देवी ने बताया, कि बड़ा पुत्र बाहर रहकर नौकरी कर रहा है. छोटा पुत्र देवपाल गुड़गांव में नौकरी करता था. वह दो महीने पहले ही गांव आया था.
सीओ रविंद्र नाथ राय ने बताया कि देवपाल पुत्र रूपसिंह यादव निवासी नगला पीरजात थाना मोहम्मदाबाद का निवासी है. युवक अपने मौसा जगदीश यादव के घर गदनपुर देवराजपुर में रह रहा था. ग्रामीणों ने खून से लथपथ युवक को खेत में पड़ा देखा.आनन फानन में सूचना पर पहुंची थाना पुलिस घायल युवक को एंबुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज लेकर पहुंची. घायल की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टर ने सीएचसी कमालगंज से जिला अस्पताल लोहिया के लिए उसे रेफर कर दिया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया फर्रुखाबाद में भर्ती कराया गया है. यहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया से हायर सेंटर रेफर कर दिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.