ETV Bharat / state

भाई से विवाद के बाद युवक ने खुद को किया घायल, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती - Young man shot himself - YOUNG MAN SHOT HIMSELF

फर्रुखाबाद में भाई से हुए विवाद के बाद युवक ने खुद को घायल कर लिया. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती किया गया है.

Young man shot himself
Young man shot himself (etv bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 10:00 AM IST

सीओ रविंद्र नाथ राय ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

फर्रुखाबाद: जिले में थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गदनपुर देवराजपुर में मौसा के घर रह रहे युवक का भाई के विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने भाई को फंसाने के लिए खुद को गोली मारकर घायल कर लिया. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला पीरजात निवासी देवपाल यादव (26) मां रानी देवी के साथ क्षेत्र के गांव गदनपुर देवराजपुर निवासी मौसी विमला देवी के घर रह रहा है. गुरुवार शामरानी देवी दवा लेने गई थी. शाम करीब 6 बजे देवपाल का फोन पर उसके बड़े भाई दृगपाल यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्साए देवपाल ने खुद को घायल कर लिया.

लोगों ने देवपाल को लहूलुहान हालात में पड़ा देखा, तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जानकारी पर मां रानी देवी पहुंच गईं. पुलिस बल भी आ गया. घायल को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया. सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली .हालत गंभीर होने पर देवपाल को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.मां रानी देवी ने बताया, कि बड़ा पुत्र बाहर रहकर नौकरी कर रहा है. छोटा पुत्र देवपाल गुड़गांव में नौकरी करता था. वह दो महीने पहले ही गांव आया था.

इसे भी पढ़े-शादी में बुलाया नहीं तो मौसी के बेटे ने घोड़ी चढ़े दूल्हे को मार दी गोली, जयमाल के लिए इंतजार करती रह गई दुल्हन - Rampur News

सीओ रविंद्र नाथ राय ने बताया कि देवपाल पुत्र रूपसिंह यादव निवासी नगला पीरजात थाना मोहम्मदाबाद का निवासी है. युवक अपने मौसा जगदीश यादव के घर गदनपुर देवराजपुर में रह रहा था. ग्रामीणों ने खून से लथपथ युवक को खेत में पड़ा देखा.आनन फानन में सूचना पर पहुंची थाना पुलिस घायल युवक को एंबुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज लेकर पहुंची. घायल की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टर ने सीएचसी कमालगंज से जिला अस्पताल लोहिया के लिए उसे रेफर कर दिया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया फर्रुखाबाद में भर्ती कराया गया है. यहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया से हायर सेंटर रेफर कर दिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-दो युवकों की हत्या का खुलासा : साथी कलाकारों से बन गए थे समलैंगिक संबंध, शादी की जिद करने पर उतार दिया मौत के घाट - Police Revealed Murder

सीओ रविंद्र नाथ राय ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

फर्रुखाबाद: जिले में थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गदनपुर देवराजपुर में मौसा के घर रह रहे युवक का भाई के विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने भाई को फंसाने के लिए खुद को गोली मारकर घायल कर लिया. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला पीरजात निवासी देवपाल यादव (26) मां रानी देवी के साथ क्षेत्र के गांव गदनपुर देवराजपुर निवासी मौसी विमला देवी के घर रह रहा है. गुरुवार शामरानी देवी दवा लेने गई थी. शाम करीब 6 बजे देवपाल का फोन पर उसके बड़े भाई दृगपाल यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्साए देवपाल ने खुद को घायल कर लिया.

लोगों ने देवपाल को लहूलुहान हालात में पड़ा देखा, तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जानकारी पर मां रानी देवी पहुंच गईं. पुलिस बल भी आ गया. घायल को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया. सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली .हालत गंभीर होने पर देवपाल को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.मां रानी देवी ने बताया, कि बड़ा पुत्र बाहर रहकर नौकरी कर रहा है. छोटा पुत्र देवपाल गुड़गांव में नौकरी करता था. वह दो महीने पहले ही गांव आया था.

इसे भी पढ़े-शादी में बुलाया नहीं तो मौसी के बेटे ने घोड़ी चढ़े दूल्हे को मार दी गोली, जयमाल के लिए इंतजार करती रह गई दुल्हन - Rampur News

सीओ रविंद्र नाथ राय ने बताया कि देवपाल पुत्र रूपसिंह यादव निवासी नगला पीरजात थाना मोहम्मदाबाद का निवासी है. युवक अपने मौसा जगदीश यादव के घर गदनपुर देवराजपुर में रह रहा था. ग्रामीणों ने खून से लथपथ युवक को खेत में पड़ा देखा.आनन फानन में सूचना पर पहुंची थाना पुलिस घायल युवक को एंबुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज लेकर पहुंची. घायल की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टर ने सीएचसी कमालगंज से जिला अस्पताल लोहिया के लिए उसे रेफर कर दिया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया फर्रुखाबाद में भर्ती कराया गया है. यहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया से हायर सेंटर रेफर कर दिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-दो युवकों की हत्या का खुलासा : साथी कलाकारों से बन गए थे समलैंगिक संबंध, शादी की जिद करने पर उतार दिया मौत के घाट - Police Revealed Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.