ETV Bharat / state

रायबरेली में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, नागपंचमी पर हुआ था विवाद - Rae Bareli News

रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में युवक को घर से बुलाकर (Rae Bareli News) दबंगों ने गोली मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रायबरेली में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या
रायबरेली में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 10:54 AM IST

रायबरेली : नसीराबाद थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या का कारण नागपंचमी के दिन हुए विवाद को बताया जा रहा है. मामला भुवालपुर सिसनी गांव का बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


जानकारी के अनुसार, नसीराबाद थाना इलाके के भुवालपुर सिसनी गांव के रहने वाले अर्जुन सरोज (21) का यहीं के निवासी नवीन सिंह से नागपंचमी के दिन कुछ विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि इसको लेकर देर रात नवीन सिंह ने साथियों समेत गांव के रहने वाले राजाराम पासी के घर के पास पहुंचकर अर्जुन सरोज को बुलवाया था. आरोप है कि अर्जुन सरोज जैसे ही राजाराम के घर के पास पहुंचा असलहे से लैस नवीन सिंह ने उस पर फायर कर दिया. गोली लगने से अर्जुन सरोज की मौके पर ही मौत हो गई. नवीन सिंह फायरिंग के बाद साथियों समेत मौके से फरार हो गया. उधर, घटना की सूचना पाते ही भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया है.

इस मामले में नसीराबाद थानाध्यक्ष जितेन्द्र मोहन सरोज ने बताया कि नागपंचमी के दिन अखाड़ा के समय अर्जुन सरोज व नवीन सिंह के बीच कहासुनी हो गई थी तब लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया था. उसके बाद देर रात नवीन सिंह ने अर्जुन सरोज को फिर धमकाने के लिये बुलाया. इस बीच फिर दोनों में कहासुनी हुई और अर्जुन को गोली मार दी गई. घटना के बाद से हमलावर मौके से फरार हो गए. अभियुक्तों की तलाश के लिये टीमें गठित कर दी गई हैं.

रायबरेली : नसीराबाद थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या का कारण नागपंचमी के दिन हुए विवाद को बताया जा रहा है. मामला भुवालपुर सिसनी गांव का बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


जानकारी के अनुसार, नसीराबाद थाना इलाके के भुवालपुर सिसनी गांव के रहने वाले अर्जुन सरोज (21) का यहीं के निवासी नवीन सिंह से नागपंचमी के दिन कुछ विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि इसको लेकर देर रात नवीन सिंह ने साथियों समेत गांव के रहने वाले राजाराम पासी के घर के पास पहुंचकर अर्जुन सरोज को बुलवाया था. आरोप है कि अर्जुन सरोज जैसे ही राजाराम के घर के पास पहुंचा असलहे से लैस नवीन सिंह ने उस पर फायर कर दिया. गोली लगने से अर्जुन सरोज की मौके पर ही मौत हो गई. नवीन सिंह फायरिंग के बाद साथियों समेत मौके से फरार हो गया. उधर, घटना की सूचना पाते ही भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया है.

इस मामले में नसीराबाद थानाध्यक्ष जितेन्द्र मोहन सरोज ने बताया कि नागपंचमी के दिन अखाड़ा के समय अर्जुन सरोज व नवीन सिंह के बीच कहासुनी हो गई थी तब लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया था. उसके बाद देर रात नवीन सिंह ने अर्जुन सरोज को फिर धमकाने के लिये बुलाया. इस बीच फिर दोनों में कहासुनी हुई और अर्जुन को गोली मार दी गई. घटना के बाद से हमलावर मौके से फरार हो गए. अभियुक्तों की तलाश के लिये टीमें गठित कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में भूमि विवाद को लेकर हुई झड़प में 5 लोगों की मौत - 5 people die in armed clash

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.