ETV Bharat / state

अलवर में युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर पटका, हत्या का मामला दर्ज - dead body thrown on rail track - DEAD BODY THROWN ON RAIL TRACK

आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग पर रैणी थाना में एक युवक की हत्या कर शव ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया गया. परिजनोंं की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

dead body thrown on rail track
युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर पटका (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 5:29 PM IST

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या का मामला दर्ज (ETV Bharat Alwar)

अलवर. आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग पर रैणी थाना क्षेत्र के कटी घाटी में युवक की हत्या कर शव ट्रेन की पटरी पर डालने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया. रैणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि सुबह स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है.

सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर रैणी चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. एफएसएल की टीम ने मौके से घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम उकेरी निवासी मृतक खेमराज मीणा के भाई ने मामला दर्ज कराया है कि गांव के ही तीन लोगों ने खेमराज के साथ मारपीट की व उसकी बाइक छीन ली. खेमराज ने मारपीट के दौरान अपने भाई व चाचा के लड़के को फोन किया था. उसने बताया कि टिन्या व अन्य तीन लोगों ने उसकी बाइक छीन ली और मारपीट की.

पढ़ें: रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

रात को परिजनों ने खेमराज को ढूंढा, लेकिन कहीं नहीं मिला. सुबह रेलवे लाइन पर शव मिला. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर रैणी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव का रैणी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं. साथ ही मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करे ताकि आरोपी सलाखों के अंदर हो.

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या का मामला दर्ज (ETV Bharat Alwar)

अलवर. आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग पर रैणी थाना क्षेत्र के कटी घाटी में युवक की हत्या कर शव ट्रेन की पटरी पर डालने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया. रैणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि सुबह स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है.

सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर रैणी चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. एफएसएल की टीम ने मौके से घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम उकेरी निवासी मृतक खेमराज मीणा के भाई ने मामला दर्ज कराया है कि गांव के ही तीन लोगों ने खेमराज के साथ मारपीट की व उसकी बाइक छीन ली. खेमराज ने मारपीट के दौरान अपने भाई व चाचा के लड़के को फोन किया था. उसने बताया कि टिन्या व अन्य तीन लोगों ने उसकी बाइक छीन ली और मारपीट की.

पढ़ें: रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

रात को परिजनों ने खेमराज को ढूंढा, लेकिन कहीं नहीं मिला. सुबह रेलवे लाइन पर शव मिला. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर रैणी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव का रैणी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं. साथ ही मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करे ताकि आरोपी सलाखों के अंदर हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.