मुजफ्फरपुर: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव बढ़ गया है. कई जिलों में लूट, हत्या और रंगदारी से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है. जहां एक युवक की हत्या कर दी गई है.
ट्रैक किनारे फेंका शव: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के शव बोरे में डालकर रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया गया. जहां ट्रेन के गुजरने से शव दो भागो में बट गया. बाद में मौके से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. पूरा मामला मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के मोतीपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी नंबर 120 के समीप का है.
रेल पुलिस को दी जानकारी: शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ने मामले की जानकारी मोतीपुर थाने की पुलिस और गेट मैन को दे दी है. गेट मैन ने भी इसकी जानकारी रेल पुलिस को दे दी है. सूचना पर रेल पुलिस और मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल की जांच कर रही है.
पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा: फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. शव की पहचान कर ली गई है. मोतीपुर पुलिस का कहना है कि शव थाना क्षेत्र के ही प्रकाश कुमार उर्फ गुड्डू का है. उसके परिजन को सूचना दे दिया गया है. परिजन के बयान के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका: वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक की हत्या करने के बाद शव को बोरे में डालकर रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया गया है. आशंका जताया जा रहा है कि किसी दूसरी जगह पहले युवक की हत्या की गई होगी, फिर शव को बोरे में डालकर ट्रैक किनारे फेंक दिया गया है.
इसे भी पढ़े- नवादा में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस