ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदलमार्ग पर बड़ा हादसा, पहाड़ी से गदेरे में गिरा नेपाली, हेली से हायर सेंटर रेफर - young man fell into the river - YOUNG MAN FELL INTO THE RIVER

young man fell from the hill in rudraprayag केदारनाथ की पहाड़ी पर घास काट रहे नेपाली मूल का युवक गदेरे में गिर गया है, जिससे वह घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने के कारण युवक गदेरे में गिर गया है. बहरहाल घायल युवक को हेलीकाप्टर से हायर सेंटर भेजा गया है.

young man fell from the hill of Kedarnath
केदारनाथ पैदलमार्ग पर बड़ा हादसा (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 9:53 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 10:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग के थारुकैंप की पहाड़ी पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति का घास काटते समय पैर फिसल गया, जिससे वह गदेरे में गिर गया और चोटिल हो गया. घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. वहीं, कंडी से केदारनाथ से गौरीकुंड जा रही महिला यात्री सुमन को लिनचोली में घोड़े ने टक्कर मार दी, जिससे महिला घायल हो गई.

केदारनाथ पैदलमार्ग पर बड़ा हादसा (video-ETV Bharat)

घास काटते समय गदेरे में गिरा नेपाली मूल का युवक: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग के थारुकैंप की पहाड़ी पर घास काटते समय हिमांशु नाम के व्यक्ति (नेपाली मूल) का पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गदेरे में गिर गया. उन्होंने कहा कि उक्त घायल व्यक्ति को हेलीकाप्टर से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

केदारनाथ से गौरीकुंड जा रही महिला को घोड़े ने मारी टक्कर: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि महिला यात्री सुमन कंडी के माध्यम से केदारनाथ से गौरीकुंड जा रही थी, तभी बड़ी लिनचोली में घोड़े ने टक्कर मार दी और वो नीचे गिर गई, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर और पैर-मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग के थारुकैंप की पहाड़ी पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति का घास काटते समय पैर फिसल गया, जिससे वह गदेरे में गिर गया और चोटिल हो गया. घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. वहीं, कंडी से केदारनाथ से गौरीकुंड जा रही महिला यात्री सुमन को लिनचोली में घोड़े ने टक्कर मार दी, जिससे महिला घायल हो गई.

केदारनाथ पैदलमार्ग पर बड़ा हादसा (video-ETV Bharat)

घास काटते समय गदेरे में गिरा नेपाली मूल का युवक: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग के थारुकैंप की पहाड़ी पर घास काटते समय हिमांशु नाम के व्यक्ति (नेपाली मूल) का पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गदेरे में गिर गया. उन्होंने कहा कि उक्त घायल व्यक्ति को हेलीकाप्टर से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

केदारनाथ से गौरीकुंड जा रही महिला को घोड़े ने मारी टक्कर: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि महिला यात्री सुमन कंडी के माध्यम से केदारनाथ से गौरीकुंड जा रही थी, तभी बड़ी लिनचोली में घोड़े ने टक्कर मार दी और वो नीचे गिर गई, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर और पैर-मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 19, 2024, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.