ETV Bharat / state

अंधविश्वास का जहर! सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की मौत - Snake Bite

Young man dies due to superstition.पलामू में झाड़-फूंक के चक्कर में एक युवक की जान चली गई है. युवक को जहरीले सांप ने डस लिया था. घटना के बाद परिजन युवक को अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक में समय गवां दिया.

Snake Bite In Palamu
पलामू में सर्पदंश से मौत. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 14, 2024, 8:56 PM IST

पलामूः जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के जमुआ कला गांव में अंधविश्वास के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई है. मृत युवक की पहचान रामनाथ पासवान के 29 वर्षीय पुत्र मंतोष पासवान के रूप में की गई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को सोते समय उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया था.

झाड़-फूंक में हो गई देर, चली गई युवक की जान

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय पहले झाड़-फूंक कराने के लिए बिहार के नबीनगर ले गए. वहां घंटों तक झाड़-फूंक चलता रहा, लेकिन मंतोष की हालत सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ती गई. काफी समय गंवाने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो मंतोष के परिजन उसे लेकर हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया.

समय पर अस्पताल पहुंचता तो बच सकती थी जान

इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त अंधविश्वास उजागर हुआ है. समय पर चिकित्सा नहीं होने से मंतोष की जान चली गई, जबकि यदि सही समय पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचते तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.युवक की मौत के बाद हैदरनगर पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में ले लिया.

शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढाढ़स

वहीं घटना की खबर मिलते ही हुसैनाबाद अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, भाजपा नेता कर्नल संजय सिंह, एनसीपी के गुड्डू सिंह मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.नेताओं ने घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास को खत्म करने और चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें-

Palamu News: लोगों को डस रहा अंधविश्वास का जहर, झाड़-फूंक के चक्कर में गंवा रहे जान

पलामू में सांप लेकर अस्पताल पहुंच रहे लोग, डॉक्टरों ने कहा- अच्छा है

पहले बेटे फिर अगले दिन मां का निकला जनाजा, सांप के डंसने से हुई मौत

पलामूः जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के जमुआ कला गांव में अंधविश्वास के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई है. मृत युवक की पहचान रामनाथ पासवान के 29 वर्षीय पुत्र मंतोष पासवान के रूप में की गई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को सोते समय उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया था.

झाड़-फूंक में हो गई देर, चली गई युवक की जान

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय पहले झाड़-फूंक कराने के लिए बिहार के नबीनगर ले गए. वहां घंटों तक झाड़-फूंक चलता रहा, लेकिन मंतोष की हालत सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ती गई. काफी समय गंवाने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो मंतोष के परिजन उसे लेकर हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया.

समय पर अस्पताल पहुंचता तो बच सकती थी जान

इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त अंधविश्वास उजागर हुआ है. समय पर चिकित्सा नहीं होने से मंतोष की जान चली गई, जबकि यदि सही समय पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचते तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.युवक की मौत के बाद हैदरनगर पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में ले लिया.

शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढाढ़स

वहीं घटना की खबर मिलते ही हुसैनाबाद अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, भाजपा नेता कर्नल संजय सिंह, एनसीपी के गुड्डू सिंह मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.नेताओं ने घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास को खत्म करने और चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें-

Palamu News: लोगों को डस रहा अंधविश्वास का जहर, झाड़-फूंक के चक्कर में गंवा रहे जान

पलामू में सांप लेकर अस्पताल पहुंच रहे लोग, डॉक्टरों ने कहा- अच्छा है

पहले बेटे फिर अगले दिन मां का निकला जनाजा, सांप के डंसने से हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.