ETV Bharat / state

गोवंश के हमले से युवक की मौत, बूंदी में विकराल हुई आवारा गोवंश की समस्या - cow attack on youth in bundi - COW ATTACK ON YOUTH IN BUNDI

बूंदी शहर में जगह-जगह आवारा गोवंश धूमते दिखाई देते हैं. इन गोवंश से आए दिन हादसे होते हैं. रविवार को भी एक युवक की गोवंश के हमले से मौत हो गई. आवारा पशुओं की समस्या के समाधान को लेकर लोगों ने कई बार आंदोलन किए, जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए. लेकिन फिर भी नगर परिषद प्रशासन आवारा गोवंश की रोकथाम के मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है.

Young man dies due to attack by cattle
गोवंश के हमले से युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 2:30 PM IST

बूंदी. शहर में आवारा गोवंश के जानलेवा हमलों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर के लंका गेट रोड पर गोवंश के हमले में गंभीर घायल हुए युवक की रविवार को कोटा में उपचार के दौरान मौत हो गई.

कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल ने बताया कि शहर के रजतगृह गेट नं. 3 निवासी 43 वर्षीय मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद सलीम 24 मार्च को शाम 7 बजे बूंदी बाईपास रोड स्थित अपनी दुकान से मोटरसाइकिल लेकर घर जा रहा था, तभी कोटक बैंक के आगे लंका गेट रोड पास एक गाय ने मोहम्मद समीर को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया. उसके सिर में गम्भीर चोट आई. राहगीर उसे उठाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने युवक को गम्भीर हालत को देख कोटा रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान रविवार शाम को दम तोड़ दिया. मृतक के भाई मोहम्मद असीम ने कोतवाली में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया.

पढ़ें: रोडवेज बस व कार की भिड़ंत में उड़े कार के परखच्चे, आधा दर्जन लोग घायल

आवारा गोवंश से हो रहे हादसे: शहर में विचरण कर रहे आवारा गोवंश के हमलों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. नगर परिषद ने आवारा गोवंश की रोकथाम को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसके बावजूद भी नगर परिषद प्रशासन इस पर गंभीरता से कोई कदम नहीं उठा रहा है. शहर में जगह-जगह गोवंश विचरण करते फिर रहे है.

बूंदी. शहर में आवारा गोवंश के जानलेवा हमलों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर के लंका गेट रोड पर गोवंश के हमले में गंभीर घायल हुए युवक की रविवार को कोटा में उपचार के दौरान मौत हो गई.

कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल ने बताया कि शहर के रजतगृह गेट नं. 3 निवासी 43 वर्षीय मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद सलीम 24 मार्च को शाम 7 बजे बूंदी बाईपास रोड स्थित अपनी दुकान से मोटरसाइकिल लेकर घर जा रहा था, तभी कोटक बैंक के आगे लंका गेट रोड पास एक गाय ने मोहम्मद समीर को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया. उसके सिर में गम्भीर चोट आई. राहगीर उसे उठाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने युवक को गम्भीर हालत को देख कोटा रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान रविवार शाम को दम तोड़ दिया. मृतक के भाई मोहम्मद असीम ने कोतवाली में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया.

पढ़ें: रोडवेज बस व कार की भिड़ंत में उड़े कार के परखच्चे, आधा दर्जन लोग घायल

आवारा गोवंश से हो रहे हादसे: शहर में विचरण कर रहे आवारा गोवंश के हमलों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. नगर परिषद ने आवारा गोवंश की रोकथाम को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसके बावजूद भी नगर परिषद प्रशासन इस पर गंभीरता से कोई कदम नहीं उठा रहा है. शहर में जगह-जगह गोवंश विचरण करते फिर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.