ETV Bharat / state

पानी के तेज बहाव में बहा युवक, डिमरी नदी से मिला शव - Dead body found in Dimri river

Dead body found in Dimri river उधम सिंह नगर के डिमरी नदी के तेज बहाव में बीते मंगलवार की शाम बहे युवक का आज एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद किया है. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है.

Dead body found in Dimri river
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 10, 2024, 9:18 PM IST

रुद्रपुर: डिमरी नदी में बहे युवक का आज नदी से शव बरामद किया गया है. दरअसल मंगलवार को युवक नदी के किनारे बैठा हुआ था, तभी वो तेज पानी के बहाव में बह गया था. देर रात तक तलाश करने के बाद भी युवक का सुराग नहीं लगा, जिससे आज एक बार फिर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया था. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

फैक्ट्री में काम करता था आकाश: सीओ सिटी निहारिका तोमर के मुताबिक ग्राम भगवानपुर निवासी आकाश कुमार एक फैक्ट्री में काम करता था. मंगलवार शाम वह अपने दोस्त उमेश के साथ बालाजी धाम मंदिर के पीछे बहने वाली डिमरी नदी के किनारे बैठा हुआ था. उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर काफी ज्यादा और बहाव तेज बना था. इसी दौरान आकाश अचानक असंतुलित होकर नदी में जा गिरा. जिससे उसके दोस्त उमेश ने शोर मचाया और खुद आकाश को बचाने के लिए नदी में कूदा, लेकिन आकाश का कोई पता नहीं चला.

आकाश के शव को नदी से किया गया बरामद: निहारिका तोमर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा. उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, तभी आकाश के शव को नदी से बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ ही पटवारी, कानून गो सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: डिमरी नदी में बहे युवक का आज नदी से शव बरामद किया गया है. दरअसल मंगलवार को युवक नदी के किनारे बैठा हुआ था, तभी वो तेज पानी के बहाव में बह गया था. देर रात तक तलाश करने के बाद भी युवक का सुराग नहीं लगा, जिससे आज एक बार फिर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया था. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

फैक्ट्री में काम करता था आकाश: सीओ सिटी निहारिका तोमर के मुताबिक ग्राम भगवानपुर निवासी आकाश कुमार एक फैक्ट्री में काम करता था. मंगलवार शाम वह अपने दोस्त उमेश के साथ बालाजी धाम मंदिर के पीछे बहने वाली डिमरी नदी के किनारे बैठा हुआ था. उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर काफी ज्यादा और बहाव तेज बना था. इसी दौरान आकाश अचानक असंतुलित होकर नदी में जा गिरा. जिससे उसके दोस्त उमेश ने शोर मचाया और खुद आकाश को बचाने के लिए नदी में कूदा, लेकिन आकाश का कोई पता नहीं चला.

आकाश के शव को नदी से किया गया बरामद: निहारिका तोमर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा. उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, तभी आकाश के शव को नदी से बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ ही पटवारी, कानून गो सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.