नवादा: बिहार में बरसात के आते ही सर्पदंश के मामलों में बढ़ोतरी होने लगती है. अभी दो दिन पहले भी नवादा में एक युवक को सांप ने डस लिया था. हालांकि वह बाल-बाल बच गया. इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर से एक युवक को सांप ने डस लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
सर्पदंश से युवक की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, नवादा में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गयी है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में हुई है. मृत युवक की पहचान बेनीपुर गांव निवासी महेंद्र चौरसिया का पुत्र देवनारायण चौरसिया के रूप में किया गया है. बताया जा रहा कि युवक शौच करने के लिए घर से बाहर निकाला था. तभी युवक के पैर में जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे युवक की मौत हो गई.
युवक का झाड़ फूंक कराया: परिजनों ने बताया कि रात में बारिश हो रही थी. इस बीच युवक जब शौच के लिए घर से निकला तो विषैले सांप पर उसका पैर पड़ गया. इतने में सांप ने उसे डस लिया. परिजनों ने बताया कि उन्होंने मूर्छित हालत में युवक को ले जाकर झाड़ फूंक कराया. फिर उसका इलाज भी कराया. लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
"देवनारायण रात में बारिश के बीच घर से शौच करने के लिए निकला था. इस बीच रास्ते में उसका पैर सांप पर पड़ गया. इतने में सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई." - लल्लू चौरसिया, परिजन
युवक ने सांप को ही डस लिया: बता दें कि इसी हफ्ते नवादा के रजौली थानाक्षेत्र के जंगली इलाके में मंगलवार देर रात को सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे. इसी दौरान सांप ने झारखंड के लातेहार जिले के पाण्डुका निवासी संतोष लोहार को डंस लिया. हांलाकि इसके बाद युवक ने भी आक्रोशित होकर सांप को डस लिया. इस घटना में सांप की ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़े- नवादा में युवक ने सांप को काटा, सांप की मौत...अजीबोगरीब हरकत के पीछे का चौंकाने वाला सच! - man bites snake