ETV Bharat / state

नैनीताल में बरसाती गदेरे में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों संग गया था घूमने - YOUTH died after drowning in river

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 10:48 PM IST

Youth Died After Drowning In River नैनीताल में गदेरे में डूबने से रुद्रपुर के युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए गया था.

CONCEPT IMAGE
कॉन्सेप्ट इमेज (PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS)

नैनीतालः दोस्तों संग उधमसिंह नगर से नैनीताल घूमने आए 24 वर्षीय युवक की बरसाती गदेरे में डूबने से मौत हो गई. युवक का शव ज्योलिकोट पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर गदेरे से बाहर निकाल कर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है.

जानकारी देते हुए तल्लीताल थाने के एसओ रमेश बोहरा ने बताया रुद्रपुर से पांच दोस्त बीते मंगलवार को घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे थे. नैनीताल घूमने के बाद घर वापस लौट के दौरान सभी लोग नलेना गदेरे में नहाने चले गए. इसी दौरान 24 साल का मोहित गहरे पानी में चला गया और डूब गया. दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन मोहित को बचा नहीं पाए. घटना से घबराए अन्य साथी घर पहुंचे तो मोहित के परिजनों ने मोहित के बारे में पूछा तो उसके दोस्त बहाना बनाने लगे.

सख्ती से पूछने पर उन्होंने घटना की जानकारी मोहित के बड़े भाई को दी. घटना की सूचना के बाद मोहित का बड़ा भाई ज्योलिकोट पुलिस के पास पंहुचा और घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर जाकर घंटों तक रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. वहीं मंगलवार देर शाम बाद मोहित का शव गदेरे किनारे मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दोस्त समय पर दे देते सूचना तो जिंदा होता मोहित: जिस गधरे में मोहित की डूब कर मौत हुई वो गदेरा प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है. पूर्व में भी कई घटनाएं इस गदेरे में घट चुकी है. जिसको देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों के इस क्षेत्र में आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाई है. साथ ही गांव के लोग भी यहां आने जाने से लोगों को मना करते हैं. दूसरी बात ये भी है कि अगर समय रहते मोहित के दोस्त इसकी जानकारी पुलिस या स्थानीय लोगों को दे देते तो शायद मोहित आज जिंदा होता.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में प्री मॉनसून का रौद्र रूप, बाजार में पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, NH भी रहा घंटों बंद

नैनीतालः दोस्तों संग उधमसिंह नगर से नैनीताल घूमने आए 24 वर्षीय युवक की बरसाती गदेरे में डूबने से मौत हो गई. युवक का शव ज्योलिकोट पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर गदेरे से बाहर निकाल कर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है.

जानकारी देते हुए तल्लीताल थाने के एसओ रमेश बोहरा ने बताया रुद्रपुर से पांच दोस्त बीते मंगलवार को घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे थे. नैनीताल घूमने के बाद घर वापस लौट के दौरान सभी लोग नलेना गदेरे में नहाने चले गए. इसी दौरान 24 साल का मोहित गहरे पानी में चला गया और डूब गया. दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन मोहित को बचा नहीं पाए. घटना से घबराए अन्य साथी घर पहुंचे तो मोहित के परिजनों ने मोहित के बारे में पूछा तो उसके दोस्त बहाना बनाने लगे.

सख्ती से पूछने पर उन्होंने घटना की जानकारी मोहित के बड़े भाई को दी. घटना की सूचना के बाद मोहित का बड़ा भाई ज्योलिकोट पुलिस के पास पंहुचा और घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर जाकर घंटों तक रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. वहीं मंगलवार देर शाम बाद मोहित का शव गदेरे किनारे मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दोस्त समय पर दे देते सूचना तो जिंदा होता मोहित: जिस गधरे में मोहित की डूब कर मौत हुई वो गदेरा प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है. पूर्व में भी कई घटनाएं इस गदेरे में घट चुकी है. जिसको देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों के इस क्षेत्र में आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाई है. साथ ही गांव के लोग भी यहां आने जाने से लोगों को मना करते हैं. दूसरी बात ये भी है कि अगर समय रहते मोहित के दोस्त इसकी जानकारी पुलिस या स्थानीय लोगों को दे देते तो शायद मोहित आज जिंदा होता.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में प्री मॉनसून का रौद्र रूप, बाजार में पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, NH भी रहा घंटों बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.