धनबाद: जिले के तोपचांची वाटर बोर्ड झील में वासेपुर नया बाजार से पांच दोस्तों के साथ नहाने आए 25 वर्षीय मो आबिद खान की डूबने से मौत हो गई. बुधवार को युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए वासेपुर नया बाजार से तोपचांची झील पहुंचा था. इसी दौरान मो आबिद का पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस और झील प्रबंधन को दी. रात होने के कारण बुधवार को युवक को झील से बाहर नहीं निकाला जा सका.
गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से पुलिस और परिजनों ने युवक का शव बाहर निकाला. मृतक युवक के साथ नहाने आए दोस्त मो तनवीर ने बताया कि बुधवार की दोपहर हम पांच दोस्त तोपचांची वाटर बोर्ड झील में टोटो में नहाने और घूमने आए थे. नहाने के दौरान मो आबिद खान झील में डूबने लगा. जहां हम सभी को तैरना नहीं आता था. हमने आसपास के दुकानदारों को घटना के बारे में बताया और फिर हम तोपचांची थाना पहुंचे और युवक के डूबने की सूचना दी.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. बुधवार को अंधेरा होने के कारण झील में खोजबीन करने में काफी परेशानी हुई. जिसके बाद रात में खोजबीन बंद कर दी गई. गुरुवार को गोताखोरों की टीम तोपचांची झील पहुंची. गोताखोरों की टीम ने झील से शव को बाहर निकाला.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. आबिद का शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई. पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आबिद की शादी महज एक साल पहले ही हुई थी. आबिद की एक छोटी बेटी भी है.
यह भी पढ़ें: बोकारो में तालाब से मिले तीन बच्चों के शव, बुधवार से थे लापता - three children died in bokaro
यह भी पढ़ें: लोहरदगा में बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - Death due to drowning