ETV Bharat / state

धनबाद के तोपचांची झील में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ आया था नहाने - Young man drowned in Dhanbad

Young man drowned in Dhanbad. धनबाद के तोपचांची झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था. काफी खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला गया.

Young man drowned in Dhanbad
युवक की खोज करते स्थानीय (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2024, 1:59 PM IST

धनबाद: जिले के तोपचांची वाटर बोर्ड झील में वासेपुर नया बाजार से पांच दोस्तों के साथ नहाने आए 25 वर्षीय मो आबिद खान की डूबने से मौत हो गई. बुधवार को युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए वासेपुर नया बाजार से तोपचांची झील पहुंचा था. इसी दौरान मो आबिद का पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस और झील प्रबंधन को दी. रात होने के कारण बुधवार को युवक को झील से बाहर नहीं निकाला जा सका.

मृतक के दोस्त का बयान (ईटीवी भारत)

गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से पुलिस और परिजनों ने युवक का शव बाहर निकाला. मृतक युवक के साथ नहाने आए दोस्त मो तनवीर ने बताया कि बुधवार की दोपहर हम पांच दोस्त तोपचांची वाटर बोर्ड झील में टोटो में नहाने और घूमने आए थे. नहाने के दौरान मो आबिद खान झील में डूबने लगा. जहां हम सभी को तैरना नहीं आता था. हमने आसपास के दुकानदारों को घटना के बारे में बताया और फिर हम तोपचांची थाना पहुंचे और युवक के डूबने की सूचना दी.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. बुधवार को अंधेरा होने के कारण झील में खोजबीन करने में काफी परेशानी हुई. जिसके बाद रात में खोजबीन बंद कर दी गई. गुरुवार को गोताखोरों की टीम तोपचांची झील पहुंची. गोताखोरों की टीम ने झील से शव को बाहर निकाला.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. आबिद का शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई. पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आबिद की शादी महज एक साल पहले ही हुई थी. आबिद की एक छोटी बेटी भी है.

यह भी पढ़ें: रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने - Student drowned in remix fall

यह भी पढ़ें: बोकारो में तालाब से मिले तीन बच्चों के शव, बुधवार से थे लापता - three children died in bokaro

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - Death due to drowning

धनबाद: जिले के तोपचांची वाटर बोर्ड झील में वासेपुर नया बाजार से पांच दोस्तों के साथ नहाने आए 25 वर्षीय मो आबिद खान की डूबने से मौत हो गई. बुधवार को युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए वासेपुर नया बाजार से तोपचांची झील पहुंचा था. इसी दौरान मो आबिद का पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस और झील प्रबंधन को दी. रात होने के कारण बुधवार को युवक को झील से बाहर नहीं निकाला जा सका.

मृतक के दोस्त का बयान (ईटीवी भारत)

गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से पुलिस और परिजनों ने युवक का शव बाहर निकाला. मृतक युवक के साथ नहाने आए दोस्त मो तनवीर ने बताया कि बुधवार की दोपहर हम पांच दोस्त तोपचांची वाटर बोर्ड झील में टोटो में नहाने और घूमने आए थे. नहाने के दौरान मो आबिद खान झील में डूबने लगा. जहां हम सभी को तैरना नहीं आता था. हमने आसपास के दुकानदारों को घटना के बारे में बताया और फिर हम तोपचांची थाना पहुंचे और युवक के डूबने की सूचना दी.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. बुधवार को अंधेरा होने के कारण झील में खोजबीन करने में काफी परेशानी हुई. जिसके बाद रात में खोजबीन बंद कर दी गई. गुरुवार को गोताखोरों की टीम तोपचांची झील पहुंची. गोताखोरों की टीम ने झील से शव को बाहर निकाला.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. आबिद का शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई. पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आबिद की शादी महज एक साल पहले ही हुई थी. आबिद की एक छोटी बेटी भी है.

यह भी पढ़ें: रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने - Student drowned in remix fall

यह भी पढ़ें: बोकारो में तालाब से मिले तीन बच्चों के शव, बुधवार से थे लापता - three children died in bokaro

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - Death due to drowning

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.