ETV Bharat / state

गाजियाबाद के शिव मंदिर में युवक ने की गंदी हरकत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा - temple youth suspicious activity - TEMPLE YOUTH SUSPICIOUS ACTIVITY

गाजियाबाद में एक युवक मंदिर के गर्भगृह में जाकर कुछ संदिग्ध गतिविधि करता है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

गाजियाबाद के मंदिर में युवक ने की गंदी हरकत
गाजियाबाद के मंदिर में युवक ने की गंदी हरकत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 7:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक ने मंदिर के अंदर गंदी हरकत की, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो जिस जगह का वीडियो बताया गया, वह सही है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के बहरामपुर इलाके का है, जहां का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक युवक मंदिर के अंदर आता है और फिर वह शिवलिंग वाले हिस्से में जाता है. वह मंदिर के गर्भगृह में जाकर कुछ संदिग्ध गतिविधि करता है. इसके बाद वहां से चला जाता है.

एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि 12 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक शिव मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा था. उस वीडियो के संबंध में बताया जा रहा था कि बहरामपुर क्षेत्र में एक मंदिर के अंदर ये गतिविधि हुई है. एसीपी ने कहा कि इस घटना का संज्ञान लिया गया है. क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा इसकी जांच की गई तो मामला थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के बहरामपुर के एक शिव मंदिर का पाया गया.

एसीपी पूनम मिश्रा के मुताबिक, आरोपी की पहचान हो चुकी है. जांच करने पर पता चला कि यह व्यक्ति थाना क्षेत्र क्रॉसिंग रिपब्लिक का निवासी है. लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने इसको हिरासत में ले लिया है.

बता दें, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. लोगों का कहना है कि मंदिर में इस तरह की गंदी हरकत करना बेहद शर्मनाक है. युवक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक ने मंदिर के अंदर गंदी हरकत की, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो जिस जगह का वीडियो बताया गया, वह सही है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के बहरामपुर इलाके का है, जहां का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक युवक मंदिर के अंदर आता है और फिर वह शिवलिंग वाले हिस्से में जाता है. वह मंदिर के गर्भगृह में जाकर कुछ संदिग्ध गतिविधि करता है. इसके बाद वहां से चला जाता है.

एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि 12 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक शिव मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा था. उस वीडियो के संबंध में बताया जा रहा था कि बहरामपुर क्षेत्र में एक मंदिर के अंदर ये गतिविधि हुई है. एसीपी ने कहा कि इस घटना का संज्ञान लिया गया है. क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा इसकी जांच की गई तो मामला थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के बहरामपुर के एक शिव मंदिर का पाया गया.

एसीपी पूनम मिश्रा के मुताबिक, आरोपी की पहचान हो चुकी है. जांच करने पर पता चला कि यह व्यक्ति थाना क्षेत्र क्रॉसिंग रिपब्लिक का निवासी है. लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने इसको हिरासत में ले लिया है.

बता दें, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. लोगों का कहना है कि मंदिर में इस तरह की गंदी हरकत करना बेहद शर्मनाक है. युवक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.