ETV Bharat / state

'पत्नी से विवाद के बाद जहरीली पदार्थ खाने से युवक की हुई मौत', भाई का आरोप- 'ससुराल वालों ने मार डाला' - जमुई में युवक की मौत

Murder In Jamui: जमुई में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया गया. घटना के बाद से ससुराल वाले घर से फरार है. वहीं, मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जमुई में युवक की मौत
जमुई में युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 1:24 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में शव को बरामद किया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, मामले की सूचना लगते घटना की जानकारी मिलत ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव की है. मृतक की पहचान नवादा जिले के कौवाकोल थाना अंतर्गत केवाली कर्मा निवासी ब्रह्मदेव यादव के 35 वर्षीय पुत्र नवलेश प्रसाद के रूप में हुई है. मृतक के भाई लालू यादव ने सास, ससुर, पत्नी और साला पर मारपीट तथा जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. भाई ने कहा कि, 'ससुराल वालों ने उसे मार डाला है.'

5 साल पहले हुई थी शादी: बताया जा रहा कि 5 साल पहले नवलेश प्रसाद की शादी जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत राजाडीह गांव निवासी रेखा देवी के साथ शादी हुई थी. इसके बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अक्सर विवाद हो रहा था. जिससे नाराज उसकी पत्नी रेखा देवी पांच माह पहले अपनी मायके राजाडीह आई थी और वहीं पर रह रही थी.

युवक अपने ससुराल राजाडीह आया था: लेकिन दो दिन पहले नवलेश को जानकारी मिली कि उसका डेढ़ साल का बेटे बीमार है. जिसे देखने के लिए वह अपना ससुराल राजाडीह आया था. जहां सोमवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में ग्रामीणों ने उसका शव देखा और शव को छोड़कर ससुराल वाले फरार थे. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व मृतक युवक के परिजनों को दी गई.

जहर देकर हत्या का आरोप: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. वहीं मृतक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और उसके ससुर चंडी यादव, सास, साला रामब्रिज, पत्नी रेखा देवी सहित पूरे ससुराल वालों पर मारपीट तथा जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

"एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान हो गई है. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है." - चंदन कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- लखीसराय में महिला की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- 'दहेज के लिए ससुरालवालों ने मार डाला'

जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में शव को बरामद किया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, मामले की सूचना लगते घटना की जानकारी मिलत ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव की है. मृतक की पहचान नवादा जिले के कौवाकोल थाना अंतर्गत केवाली कर्मा निवासी ब्रह्मदेव यादव के 35 वर्षीय पुत्र नवलेश प्रसाद के रूप में हुई है. मृतक के भाई लालू यादव ने सास, ससुर, पत्नी और साला पर मारपीट तथा जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. भाई ने कहा कि, 'ससुराल वालों ने उसे मार डाला है.'

5 साल पहले हुई थी शादी: बताया जा रहा कि 5 साल पहले नवलेश प्रसाद की शादी जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत राजाडीह गांव निवासी रेखा देवी के साथ शादी हुई थी. इसके बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अक्सर विवाद हो रहा था. जिससे नाराज उसकी पत्नी रेखा देवी पांच माह पहले अपनी मायके राजाडीह आई थी और वहीं पर रह रही थी.

युवक अपने ससुराल राजाडीह आया था: लेकिन दो दिन पहले नवलेश को जानकारी मिली कि उसका डेढ़ साल का बेटे बीमार है. जिसे देखने के लिए वह अपना ससुराल राजाडीह आया था. जहां सोमवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में ग्रामीणों ने उसका शव देखा और शव को छोड़कर ससुराल वाले फरार थे. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व मृतक युवक के परिजनों को दी गई.

जहर देकर हत्या का आरोप: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. वहीं मृतक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और उसके ससुर चंडी यादव, सास, साला रामब्रिज, पत्नी रेखा देवी सहित पूरे ससुराल वालों पर मारपीट तथा जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

"एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान हो गई है. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है." - चंदन कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- लखीसराय में महिला की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- 'दहेज के लिए ससुरालवालों ने मार डाला'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.