ETV Bharat / state

साथी मजदूर को बूढ़ा कहकर चिढ़ाने पर युवक की फावड़े से हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Rae Bareli crime news - RAE BARELI CRIME NEWS

साथी मजदूर को बूढ़ा कहकर चिढ़ाना एक युवक को भारी पढ़ गया. आगबबूला होकर अधेड़ ने युवक की फावड़ से हत्या कर दी.

Etv Bharat
बूढ़ा कहकर चिढ़ाया तो युवक की कर दी हत्या (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 1:02 PM IST

रायबरेली: अभिनेता अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आई थी ' बूढ़ा होगा तेरा बाप ' इस फिल्म में जो भी व्यक्ति उसे बूढ़ा कहता है, वह आगबबूला होकर उसे सबक सिखाता है. रियल लाइफ में भी ऐसा ही कुछ हुआ है. एक शख्स ने जब अपने साथ काम करने वाले दूसरे शख्स को बूढ़ा कहकर चिढ़ाया तो वह इतना बुरा मान गया कि उसने फावड़े से युवक की हत्या कर डाली. पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

घटनाक्रम के अनुसार बछरावां थाना क्षेत्र में निर्माणधीन राष्ट्रीय औषधि शिक्षा अनुसंधान की बिल्डिंग का कार्य चल रहा था. यहां पर काम करने वाले बिहार प्रांत के जिले के गुड़ा थाना के रामनगर सुर्ख गांव का 25 साल का मंगल कुमार पुत्र भरत लाल मजदूरी करता था. इसी बिल्डिंग में 42 साल का श्रमिक दुर्गा केवट पुत्र कुंबज निवासी तिलडा लवल चौकी जिला बालौद बाजार छत्तीसगढ़ भी काम करता था. रोजाना दोनों के बीच हंसी मजाक भी हुआ करता था. मंगल अपने साथी दुर्गा केवट को बीच-बीच में बूढ़ा कहकर मजाक किया करता था. वही, बिल्डिंग में काम करने वाली युवती को केवट पसंद करता था. लेकिन, मंगल आए दिन दुर्गा को यही कहता था, कि तुम बूढ़े हो गए हो तुम शादी करने लायक नहीं हो. इससे दुर्गा अंदर ही अंदर मंगल से नफरत करने लगा.

इसे भी पढ़े-पत्नी से अवैध संबंधों में रोड़ा बना युवक तो प्रेमी ने मार डाला; पहले शराब पिलाई, फिर नहर में दे दिया धक्का - Firozabad News

मंगल के द्वारा युवती के सामने कही यह बात आरोपी को नागवार गुजरी और वारदात की रात दोनों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा की दुर्गा केवट ने मंगल कुमार पर फावड़े से कई बार हमला करके उसकी हत्या कर दी. यह नजारा देख वहां काम करने वाले मजदूरों में हड़कम्प मच गया. सभी मजदूर मौके से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद निर्माधीन बिल्डिंग के एक कोने में छिपे आरोपी को पकड़ लिया गया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश दिखाई दिया. मामले में सुपरवाइजर बृजेश सिंह ने थाने में आरोपी के खिलाफ तारीफ देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

सीओ महराजगंज यदुनाथ पाल ने बताया, कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. आरोपी दुर्गा केवट को गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़े-पहले दोस्तों ने खूब पिलाई शराब, खिलाया मुर्गा और फिर सुला दिया मौत की नींद - Friends murdered youth

रायबरेली: अभिनेता अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आई थी ' बूढ़ा होगा तेरा बाप ' इस फिल्म में जो भी व्यक्ति उसे बूढ़ा कहता है, वह आगबबूला होकर उसे सबक सिखाता है. रियल लाइफ में भी ऐसा ही कुछ हुआ है. एक शख्स ने जब अपने साथ काम करने वाले दूसरे शख्स को बूढ़ा कहकर चिढ़ाया तो वह इतना बुरा मान गया कि उसने फावड़े से युवक की हत्या कर डाली. पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

घटनाक्रम के अनुसार बछरावां थाना क्षेत्र में निर्माणधीन राष्ट्रीय औषधि शिक्षा अनुसंधान की बिल्डिंग का कार्य चल रहा था. यहां पर काम करने वाले बिहार प्रांत के जिले के गुड़ा थाना के रामनगर सुर्ख गांव का 25 साल का मंगल कुमार पुत्र भरत लाल मजदूरी करता था. इसी बिल्डिंग में 42 साल का श्रमिक दुर्गा केवट पुत्र कुंबज निवासी तिलडा लवल चौकी जिला बालौद बाजार छत्तीसगढ़ भी काम करता था. रोजाना दोनों के बीच हंसी मजाक भी हुआ करता था. मंगल अपने साथी दुर्गा केवट को बीच-बीच में बूढ़ा कहकर मजाक किया करता था. वही, बिल्डिंग में काम करने वाली युवती को केवट पसंद करता था. लेकिन, मंगल आए दिन दुर्गा को यही कहता था, कि तुम बूढ़े हो गए हो तुम शादी करने लायक नहीं हो. इससे दुर्गा अंदर ही अंदर मंगल से नफरत करने लगा.

इसे भी पढ़े-पत्नी से अवैध संबंधों में रोड़ा बना युवक तो प्रेमी ने मार डाला; पहले शराब पिलाई, फिर नहर में दे दिया धक्का - Firozabad News

मंगल के द्वारा युवती के सामने कही यह बात आरोपी को नागवार गुजरी और वारदात की रात दोनों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा की दुर्गा केवट ने मंगल कुमार पर फावड़े से कई बार हमला करके उसकी हत्या कर दी. यह नजारा देख वहां काम करने वाले मजदूरों में हड़कम्प मच गया. सभी मजदूर मौके से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद निर्माधीन बिल्डिंग के एक कोने में छिपे आरोपी को पकड़ लिया गया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश दिखाई दिया. मामले में सुपरवाइजर बृजेश सिंह ने थाने में आरोपी के खिलाफ तारीफ देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

सीओ महराजगंज यदुनाथ पाल ने बताया, कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. आरोपी दुर्गा केवट को गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़े-पहले दोस्तों ने खूब पिलाई शराब, खिलाया मुर्गा और फिर सुला दिया मौत की नींद - Friends murdered youth

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.