रायबरेलीः शिवगढ़ थाना क्षेत्र के घुमावा पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले गांव घुमावा में एक युवक का शव तालाब में उतराता मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त बाराबंकी जिले के 32 वर्षीय गोविंद के रूप में हुई है. जो तीन दिन से लापता था.
जानकारी के मुताबिक, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रायबरेली बॉर्डर के पास घुमावा गांव के तालाब में शव देखकर जानवर चराने गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त कराई. इसके बाद मृतक गोविंद के परिजनों को सूचना दी. हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के राही गांव निवासी परिजनों का आरोप है कि गोविंद को गांव के श्यामू सिंह ने घर बुलाकर पहले जमकर मारा और फिर उसकी हत्या करके शव पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले श्यामू सिंह और गोविंद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया कि बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र राही गांव श्यामू सिंह ने गोविंद को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया था. आरोपी श्यामू सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, अब गोविंद का शव बरामद हुआ है. जगजीवन ने बताया कि उनके भतीजे गोविंद को सोनू सिंह पकड़ कर ले गए थे. गोविंद की हत्या कर शरीर से कपड़े निकाल करके तालाब में फेंक दिया था. हत्या से पहले श्यामू सिंह ने उनके भतीजे के गुप्तांग को भी काट दिया था. भतीजे का शव उन्हें रायबरेली क्षेत्र में मिला है.
इसे भी पढ़ें-दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता; ससुरालियों ने हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंका