रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के फल मंडी स्थित पावर हाउस के पास बस ने एक युवक को कुचल दिया. इस हादसे में आर्यन खान नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वह रांची के ही हरमू बस्ती का रहने वाला था. हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने हरमू रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस ने सड़क के किनारे से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक को कुचल डाला जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार युवक के मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हरमू रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया है मौके पर पुलिस की टीम स्थानीय लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.
डीएसपी और एसडीओ के आश्वासन के बाद जाम हटा
सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों ने लगभग 4 घंटे तक हरमू बायपास रोड को जाम किए रखा. जाम की स्थिति को देखते हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा और सदर एसडीओ उत्कर्ष मोके पर पहुचे और भीड़ को समझया, आखिकार चार घंटे के बाद भीड़ डीएसपी प्रमोद मिश्रा के समझाने के बाद सड़क से हटी.
ये भी पढ़ें:
लोहरदगा में खराब सड़क ने ली जान, ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
पुलिस के पीसीआर वैन के ऊपर जा गिरी पिकअप वैन, महिला जवान सहित चार जख्मी - road accident in ranchi