ETV Bharat / state

5 घंटे से पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने पुलिस और प्रशासन के उड़ाए होश, समझाइश के बाद उतरा

अजमेर विकास प्राधिकरण की कब्जे हटाने की कार्रवाई से नाराज एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. पुलिस ने उसे समझाबुझाकर नीचे उतारा.

Youth climbed on a water tank
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक (Photo ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 3:22 PM IST

अजमेर: अजमेर विकास प्राधिकरण की कब्जे हटाने की कार्रवाई से नाराज 32 वर्षीय चौरसियावास निवासी एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो वे भी मौके पर आ गए. टंकी के नीचे लोगों की भीड़ लग गई. लोग युवक को टंकी से नीचे उतरने के लिए समझाइश करने लगे. इस दौरान लोगों ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दी. एडीए के अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसकी समझाइश करके नीचे उतारा.

क्रिश्चियन थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि 32 वर्षीय युवक सुलेमान पानी की टंकी पर चढ़ गया था. उसे नीचे उतरने के लिए समझाइश की. साथ ही सुलेमान के परिजनों से भी बातचीत की. सुलेमान के भाई शहाबुद्दीन ने बताया कि वह 12 वर्षों से अपनी समस्या को लेकर लगातार एडीए के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

पढ़े: दौसा में पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला, 20 घंटे बाद परिवार के साथ नीचे उतरा युवक

बारह वर्ष पहले बनाई थी योजना: उसने बताया कि 12 वर्ष पहले अजमेर विकास प्राधिकरण ने लैंड फॉर लैंड योजना के तहत पृथ्वीराज नगर योजना बनाई थी. भूमि का अधिग्रहण करने से पहले एडीए ने खातेदारों को कहा था कि उन्हें अन्य स्थान पर भूमि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना में एडीए प्लाट काटकर पैसा कमा रही है और खातेदारों को ऐसी जगह जमीन दी जा रही है, जहां जमीन की कीमत कम है.

पुश्तैनी जमीन पर बनाई कॉलोनी: उन्होंने बताया कि यह हमारी पुश्तैनी भूमि है. इसकी एवज में रोड के किनारे जमीन देने की मांग एडीए से की है ताकि कोई व्यवसाय कर परिवार का गुजारा किया जा सके. उन्होंने बताया कि हम इतने सक्षम नहीं है कि अदालत में जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि एडीए के अधिकारियों के हाथ पर जोड़ने के बावजूद भी उन्होंने भूमि पर होगी फसल बर्बाद कर दी. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना में बनी टंकी के ऊपर युवक के चढ़ने की सूचना मिली थी. मौके पर आकर युवक और उसके परिजनों से समझाइश की गई. एडीए अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुलेमान और उसके परिवार को न्यायोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद युवक सुलेमान नीचे उतर आया. मामले की पड़ताल की जा रही है.

अजमेर: अजमेर विकास प्राधिकरण की कब्जे हटाने की कार्रवाई से नाराज 32 वर्षीय चौरसियावास निवासी एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो वे भी मौके पर आ गए. टंकी के नीचे लोगों की भीड़ लग गई. लोग युवक को टंकी से नीचे उतरने के लिए समझाइश करने लगे. इस दौरान लोगों ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दी. एडीए के अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसकी समझाइश करके नीचे उतारा.

क्रिश्चियन थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि 32 वर्षीय युवक सुलेमान पानी की टंकी पर चढ़ गया था. उसे नीचे उतरने के लिए समझाइश की. साथ ही सुलेमान के परिजनों से भी बातचीत की. सुलेमान के भाई शहाबुद्दीन ने बताया कि वह 12 वर्षों से अपनी समस्या को लेकर लगातार एडीए के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

पढ़े: दौसा में पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला, 20 घंटे बाद परिवार के साथ नीचे उतरा युवक

बारह वर्ष पहले बनाई थी योजना: उसने बताया कि 12 वर्ष पहले अजमेर विकास प्राधिकरण ने लैंड फॉर लैंड योजना के तहत पृथ्वीराज नगर योजना बनाई थी. भूमि का अधिग्रहण करने से पहले एडीए ने खातेदारों को कहा था कि उन्हें अन्य स्थान पर भूमि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना में एडीए प्लाट काटकर पैसा कमा रही है और खातेदारों को ऐसी जगह जमीन दी जा रही है, जहां जमीन की कीमत कम है.

पुश्तैनी जमीन पर बनाई कॉलोनी: उन्होंने बताया कि यह हमारी पुश्तैनी भूमि है. इसकी एवज में रोड के किनारे जमीन देने की मांग एडीए से की है ताकि कोई व्यवसाय कर परिवार का गुजारा किया जा सके. उन्होंने बताया कि हम इतने सक्षम नहीं है कि अदालत में जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि एडीए के अधिकारियों के हाथ पर जोड़ने के बावजूद भी उन्होंने भूमि पर होगी फसल बर्बाद कर दी. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना में बनी टंकी के ऊपर युवक के चढ़ने की सूचना मिली थी. मौके पर आकर युवक और उसके परिजनों से समझाइश की गई. एडीए अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुलेमान और उसके परिवार को न्यायोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद युवक सुलेमान नीचे उतर आया. मामले की पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.