मेरठ: जिले के थाना सरधना क्षेत्र के गांव रार्धना में मंगलवार की सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. शव देखकर लोगों में हड़कम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले युवक के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सोमवार सुबह घर से निकला था. मृतक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. उसका एक हाथ टूटा हुआ था, जबकि सिर पर भी चोट के निशान थे.
मंगलवार को सीएम का मेरठ दौरा है. चप्पे- चप्पे पर सोमवार रात से ही पुलिस फोर्स की तैनाती है. मंगलवार को मेरठ पहुंचकर सीएम योगी ईएसआई अस्पताल का भूमिपूजन, शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वर्चुअली मीटिंग में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले ही मेरठ में हत्या का मामला सामने आया है, जहां पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़े-खाना बनाने में देरी होने पर पति ने तवे से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
बताया जा रहा है, कि मोहित सोमवार सुबह घर से निकाला था और तभी से गायब था. मोहित के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. मंगलवार सुबह गांव के रहने वाले डॉ. जगदीश के मकान के निकट एक खाली प्लॉट में खून से लथपथ उसका शव पड़ा मिला. मोहित की बेरहमी से हत्या की गई है. उसके शरीर चेहरे सहित सिर पर चोट के निशान थे और उसका एक हाथ भी टूटा हुआ था. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर और सीओ मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है, कि सोमवार से मोहित गायब था. सुबह एक प्लॉट में उसका शव मिला है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़े-ईंट से कूचकर दिव्यांग युवक की निर्मम हत्या, बगीचे में शव मिलने से मचा हड़कंप