ETV Bharat / state

बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने की युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाई जान - Goat thief Shahrkol village

Goat theft in Shahrkol village. पाकुड़ के शहरकोल गांव में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से युवक लहूलुहान हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

Goat theft in Shahrkol village
Goat theft in Shahrkol village
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 10:33 AM IST

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के शहरकोल गांव में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक की बांध कर पिटाई की गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

बकरी चुराते पकड़ाया युवक

मिली जानकारी के मुताबिक, शहरकोल गांव में कई दिनों से ग्रामीणों की बकरियां गायब हो रही थीं. इसी बीच बुधवार को कुछ लोगों ने एक युवक को बकरी चुराते समय पकड़ लिया और उसके दोनों हाथ बांध दिए. हाथ बांधकर युवक को बैठाए रखा गया. तुरंत ही बकरी चोर के पकड़े जाने की खबर गांव में फैल गई. जिसके बाद दर्जनों महिला-पुरुष मौके पर पहुंच गये और युवक की पिटाई शुरू कर दी.

हालांकि, पकड़े गए युवक ने दूसरे गांव से बकरी चुराने की बात ग्रामीणों के समक्ष स्वीकार कर ली. इधर, शहरकोल गांव के ही कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ पहुंचे और युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पूछताछ के बीद की जाएगी कार्रवाई

प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम और पता पता नहीं चल सका है. इलाज के बाद पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में मॉब लिंचिंगः लोगों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पीटा, पिटाई से एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: धनबाद में जमीन दलाल की पिटाई, रजिस्ट्री ऑफिस के सामने बवाल

यह भी पढ़ें: बच्चा चोर समझ नाबालिग की लोगों ने कर दी पिटाई, स्थानीय युवकों ने बचाई जान

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के शहरकोल गांव में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक की बांध कर पिटाई की गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

बकरी चुराते पकड़ाया युवक

मिली जानकारी के मुताबिक, शहरकोल गांव में कई दिनों से ग्रामीणों की बकरियां गायब हो रही थीं. इसी बीच बुधवार को कुछ लोगों ने एक युवक को बकरी चुराते समय पकड़ लिया और उसके दोनों हाथ बांध दिए. हाथ बांधकर युवक को बैठाए रखा गया. तुरंत ही बकरी चोर के पकड़े जाने की खबर गांव में फैल गई. जिसके बाद दर्जनों महिला-पुरुष मौके पर पहुंच गये और युवक की पिटाई शुरू कर दी.

हालांकि, पकड़े गए युवक ने दूसरे गांव से बकरी चुराने की बात ग्रामीणों के समक्ष स्वीकार कर ली. इधर, शहरकोल गांव के ही कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ पहुंचे और युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पूछताछ के बीद की जाएगी कार्रवाई

प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम और पता पता नहीं चल सका है. इलाज के बाद पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में मॉब लिंचिंगः लोगों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पीटा, पिटाई से एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: धनबाद में जमीन दलाल की पिटाई, रजिस्ट्री ऑफिस के सामने बवाल

यह भी पढ़ें: बच्चा चोर समझ नाबालिग की लोगों ने कर दी पिटाई, स्थानीय युवकों ने बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.