ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर सीएम व जाति विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार - YOUTH ARRESTED FOR PROVOCATIVE POST

सीएम और जाति विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के युवक को गिरफ्तार किया गया है.

Youth arrested for provocative post
भड़काऊ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2024, 2:17 PM IST

भरतपुर: मथुरा गेट थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक अरविंद फौजदार पर आरोप है कि वह लगातार एक जाति विशेष और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री पोस्ट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा के कार्यकर्ता की ओर से एफआईआर कराने पर की है.

बीजेपी कार्यकर्ता ने दर्ज करवाई शिकायत: थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता लाखन सिंह ने मामला दर्ज करवाया था. एफआईआर में लिखा था कि अरविंद फौजदार नाम का युवक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक जाति विशेष के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ पोस्ट कर रहा था. इन पोस्टों में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के फोटो के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी, जिससे मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप, युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे लोग

लोकशांति और सौहार्द बिगाड़ने का आरोप: पुलिस जांच में सामने आया कि अरविंद फौजदार की पोस्टों का उद्देश्य समाज में वैमनस्य और तनाव फैलाना था. उसकी सामग्री ने दो जातियों के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की. इन पोस्टों में जातिगत टिप्पणियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी शामिल थीं. राठौड़ ने बताया कि युवक को शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक और भड़काऊ सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भरतपुर: मथुरा गेट थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक अरविंद फौजदार पर आरोप है कि वह लगातार एक जाति विशेष और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री पोस्ट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा के कार्यकर्ता की ओर से एफआईआर कराने पर की है.

बीजेपी कार्यकर्ता ने दर्ज करवाई शिकायत: थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता लाखन सिंह ने मामला दर्ज करवाया था. एफआईआर में लिखा था कि अरविंद फौजदार नाम का युवक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक जाति विशेष के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ पोस्ट कर रहा था. इन पोस्टों में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के फोटो के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी, जिससे मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप, युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे लोग

लोकशांति और सौहार्द बिगाड़ने का आरोप: पुलिस जांच में सामने आया कि अरविंद फौजदार की पोस्टों का उद्देश्य समाज में वैमनस्य और तनाव फैलाना था. उसकी सामग्री ने दो जातियों के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की. इन पोस्टों में जातिगत टिप्पणियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी शामिल थीं. राठौड़ ने बताया कि युवक को शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक और भड़काऊ सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.