बिलासपुर : सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में महिला डॉक्टर खुदकुशी मामले में नया एंगल सामने आया है. पुलिस ने जांच के बाद रियल स्टेट का काम करने वाले एजेंट को हिरासत में लिया है.जब पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन खंगाला तो पाया कि एक नंबर पर महिला ने कई बार कॉल किए हैं.लेकिन उस नंबर पर कॉल रिसीव नहीं हुआ. महिला के मोबाइल से जानकारी लेने के बाद पुलिस संबंधित नंबर के शख्स से पूछताछ की.जिसके बाद शख्स को हिरासत में लिया गया है.
क्या है मामला ? : सरकंडा के अशोक नगर में रहने वाली डॉक्टर पूजा चौरसिया जिला अस्पताल में तैनात थी. 10 मार्च को पूजा अपने तिफरा अपने मायके आई थी.इसी दौरान महिला डॉक्टर ने अपने घर पर खुदकुशी कर ली. सिरगिट्टी थाना पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि महिला डॉक्टर अक्सर अपने पुरुष मित्र सूरज पाण्डेय से बात किया करती थी. सूरज रियल स्टेट का काम करता है. दोनों की मुलाकात जिम में हुई थी.
कई महीनों से नजर अंदाज कर रहा था सूरज : परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक और पूजा एक साल तक संपर्क में थे.लेकिन कुछ समय से सूरज और पूजा के बीच अनबन हो गई.जिसके बाद सूरज ने पूजा को नजरअंदाज करना शुरु किया.पूजा ने कई बार सूरज को कॉल किया लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया.शायद इसी वजह से पूजा डिप्रेशन में चली गई.परिजनों के बयान लेने के बाद पुलिस ने सूरज पाण्डेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.साथ ही साथ मोबाइल की जांच करने पर पूजा के कॉल सूरज के नंबर पर मिले हैं.लिहाजा पुलिस आगे की विवेचना कर रही है.
सूरज ने भी फोन ना उठाने की बात स्वीकारी : सीएसपी उमेश कुमार गुप्ता ने फोन पर बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि डॉक्टर पूजा की सूरज से गहरी दोस्ती थी. जब डॉक्टर महिला बार बार युवक को फोन करती थी तो युवक उसका कोई जवाब नहीं देता था. जिससे वह परेशान रहती थी. युवक ने खुद पुलिस को बताया कि इसी कारण महिला डिप्रेशन में रहती थी. पूछताछ में अब तक यहीं निकलकर सामने आया है.