ETV Bharat / state

दरोगा का चैट, महिला से बोला- लॉन्ग ड्राइव पर चलोगी... जवाब आया, पहले मेरे पति को जेल भिजवाओ

पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे पति ने दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप, एडीसीपी ने दिए जांच के आदेश

Etv Bharat
चैट वायरल होने पर दरोगा की बढ़ी मुश्किलें (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 8:26 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर में खाकी का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई तो वहां के दरोगा ने पत्नी से नजदीकियां बढ़ा ली और फिर दोनों के बीच लंबी लंबी बातचीत होने लगी. एक दिन जब पति ने पत्नी का मोबाइल देखा तो मामले का खुलासा हुआ. युवक ने आरोप लगाया कि, बातचीत के दौरान एक चैट ऐसी भी थी. जिसमें पत्नी ने कहा था कि मेरे पति को जेल भिजवा दो इस पर दरोगा ने कहा कि ठीक है इसके बाद लॉन्ग ड्राइव पर चलते हैं. पीड़ित युवक ने सीसीटीवी फुटेज और दूसरे सबूतों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. जिसके बाद एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने एसीपी कर्नलगंज को जांच के आदेश दिए.

दरअसल रेल बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने ग्वालटोली थाने के एक दरोगा पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का आरोप है, कि उसकी पत्नी ने ग्वालटोली थाने में दहेज उत्पीड़न एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं के दरोगा ने उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ा ली. पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे युवक ने कहा कि 17 फरवरी 2023 को उसने लव मैरिज की थी. लड़की ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मकबरे इलाके की रहने वाली है और वह कानपुर रोडवेज में नौकरी करती है. शादी के कुछ महीने बाद घरेलू मामलों को लेकर झगड़े होने लगे थे. जिसके बाद उसकी पत्नी अप्रैल 2024 में अपने मायके वापस आ गई थी और उसने ग्वालटोली थाने में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी.

आरोपी दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश (Video Credit; ETV Bharat)

युवक का कहना है कि मामले की जांच कर रहे दूसरे दरोगा ने थाने में दोनों पति पत्नी को बैठाकर बातचीत कराई. मामला समझौता की तरफ बढ़ने लगा और उसकी पत्नी घर लौट आई. युवक का आरोप है कि इसके बाद से पत्नी का व्यवहार बदला गया था. वह फोन पर किसी से काफी लंबी-लंबी बातें करती थी और चैट भी करती थी. एक दिन जब उसका मोबाइल छीना तो वह एकदम हैरान रह गया. आरोप है, कि जब उसने उसका मोबाइल देखा तो उसकी पत्नी ग्वालटोली थाने के दरोगा से बात कर रही थी.

इस पूरे मामले में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि, पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर एक शख्स ने ग्वालटोली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया है, कि सब इंस्पेक्टर मेरी पत्नी से सोशल मीडिया के जरिए चैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह को जांच के आदेश दिए गए हैं. 3 दिन में इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में फरियादी युवती के साथ दरोगा की अश्लील चैट वायरल, सस्पेंड

कानपुर: यूपी के कानपुर में खाकी का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई तो वहां के दरोगा ने पत्नी से नजदीकियां बढ़ा ली और फिर दोनों के बीच लंबी लंबी बातचीत होने लगी. एक दिन जब पति ने पत्नी का मोबाइल देखा तो मामले का खुलासा हुआ. युवक ने आरोप लगाया कि, बातचीत के दौरान एक चैट ऐसी भी थी. जिसमें पत्नी ने कहा था कि मेरे पति को जेल भिजवा दो इस पर दरोगा ने कहा कि ठीक है इसके बाद लॉन्ग ड्राइव पर चलते हैं. पीड़ित युवक ने सीसीटीवी फुटेज और दूसरे सबूतों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. जिसके बाद एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने एसीपी कर्नलगंज को जांच के आदेश दिए.

दरअसल रेल बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने ग्वालटोली थाने के एक दरोगा पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का आरोप है, कि उसकी पत्नी ने ग्वालटोली थाने में दहेज उत्पीड़न एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं के दरोगा ने उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ा ली. पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे युवक ने कहा कि 17 फरवरी 2023 को उसने लव मैरिज की थी. लड़की ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मकबरे इलाके की रहने वाली है और वह कानपुर रोडवेज में नौकरी करती है. शादी के कुछ महीने बाद घरेलू मामलों को लेकर झगड़े होने लगे थे. जिसके बाद उसकी पत्नी अप्रैल 2024 में अपने मायके वापस आ गई थी और उसने ग्वालटोली थाने में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी.

आरोपी दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश (Video Credit; ETV Bharat)

युवक का कहना है कि मामले की जांच कर रहे दूसरे दरोगा ने थाने में दोनों पति पत्नी को बैठाकर बातचीत कराई. मामला समझौता की तरफ बढ़ने लगा और उसकी पत्नी घर लौट आई. युवक का आरोप है कि इसके बाद से पत्नी का व्यवहार बदला गया था. वह फोन पर किसी से काफी लंबी-लंबी बातें करती थी और चैट भी करती थी. एक दिन जब उसका मोबाइल छीना तो वह एकदम हैरान रह गया. आरोप है, कि जब उसने उसका मोबाइल देखा तो उसकी पत्नी ग्वालटोली थाने के दरोगा से बात कर रही थी.

इस पूरे मामले में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि, पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर एक शख्स ने ग्वालटोली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया है, कि सब इंस्पेक्टर मेरी पत्नी से सोशल मीडिया के जरिए चैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह को जांच के आदेश दिए गए हैं. 3 दिन में इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में फरियादी युवती के साथ दरोगा की अश्लील चैट वायरल, सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.