ETV Bharat / state

शिमला में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच - Young boy died in Shimla

Young boy died in Shimla: शिमला में संदिग्ध अवस्था में झाड़ियों में एक युवक का शव मिला है. युवक मूल रूप से जिला कुल्लू का रहने वाला था. युवक की मौत कैसे हुई पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है.

YOUNG BOY DIED IN SHIMLA
शिमला में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 10:53 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के खलीनी कस्बे में बुधवार सुबह एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है. युवक का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. मृतक की शिनाख्त 21 वर्षीय वोकेंद्र ठाकुर के तौर पर हुई है. मृतक कुल्लू जिला के निरमंड का मूल निवासी था.

युवक की मौत कैसे हुई हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खलीनी में कंयूथल कॉम्पलेक्स की पिछली तरफ खाली पड़े प्लॉट में झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी.

मृतक युवक के साथ एक बैग भी पड़ा मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी है. परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा वोकेंद्र ठाकुर निरमंड में ही रहता था. वह बिना बताए निरमंड से शिमला आया था. दो दिन पहले वह शिमला में पहुंचा था.

बता दें युवक बुधवार सुबह करीब आठ बजे खलीनी में बेसुध अवस्था में गिरा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने न्यू शिमला पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मृत पाया.

न्यू शिमला पुलिस द्वारा युवक के शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं युवक की मौत ड्रग की ओवरडोज से तो नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 1 अगस्त से टीचरों की ट्रांसफर पर रहेगा प्रतिबंध, जानें वजह

शिमला: राजधानी शिमला के खलीनी कस्बे में बुधवार सुबह एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है. युवक का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. मृतक की शिनाख्त 21 वर्षीय वोकेंद्र ठाकुर के तौर पर हुई है. मृतक कुल्लू जिला के निरमंड का मूल निवासी था.

युवक की मौत कैसे हुई हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खलीनी में कंयूथल कॉम्पलेक्स की पिछली तरफ खाली पड़े प्लॉट में झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी.

मृतक युवक के साथ एक बैग भी पड़ा मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी है. परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा वोकेंद्र ठाकुर निरमंड में ही रहता था. वह बिना बताए निरमंड से शिमला आया था. दो दिन पहले वह शिमला में पहुंचा था.

बता दें युवक बुधवार सुबह करीब आठ बजे खलीनी में बेसुध अवस्था में गिरा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने न्यू शिमला पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मृत पाया.

न्यू शिमला पुलिस द्वारा युवक के शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं युवक की मौत ड्रग की ओवरडोज से तो नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 1 अगस्त से टीचरों की ट्रांसफर पर रहेगा प्रतिबंध, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.