कौशांबी/ बांदा/ फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ गुरुवार को प्रदेश के तूफानी दौरे पर रहे. उन्होंने कौशांबी, बांदा और फतेहपुर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर खास दौर पर सपा- कांग्रेस के साथ साथ दिल्ली के सीएम केजरीवाल रहे.
कौशांबी: कौशांबी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय मंझनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन गठबंधन नहीं नरकदानी है. इसके साथ ही उन्होंने माफिया को मिट्टी में मिलने का नारा एक बार फिर से बुलंद किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, चार चरण के चुनाव सम्पन्न हो चुके है और उसका रुझान सबको पता चलने लगा है. एक ही नारा लग रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार. इसके साथ उन्होंने कहा कि चार जून को उत्साह मानने की तैयारी अभी से कर लीजिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 2014 के बाद भारत बदल चुका है. दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. आज अगर धोखे से कहीं पटाखा फूट जाए तो पाकिस्तान पहले ही सफाई देता है कि मैंने नहीं किया है.
सीएम योगी ने समाजवादी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि, कल समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेता ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. यह लोग कहते हैं कि सत्ता ने आएंगे तो सबको फ्री राशन देगें, लेकिन जब सत्ता में थे तब दिए नहीं. तब माफियाओं का साथ देते थे, लेकिन आज उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त हो गया है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, याद कीजिए ये जो प्रयागराज और गाजीपुर के माफिया थे उनकी हरकत किसी से छपी है क्या? यह जो पूजा पाल है उनके पति की हत्या किसके द्वारा की गई है. किसी से छिपी है क्या. पूजा पाल और उमेश पाल पिछड़े वर्ग से नहीं थे क्या ?
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया कि माफिया को मिट्टी में मिला देगें और आपने देखा कि माफिया मिट्टी में कैसे मिलते है. आप ने देखा होगा प्रयागराज में जो सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किया था. उसको हमने खाली कराया था.
कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों की कुछ जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की कोशिश किया था. लेकिन हम लोगो ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सविधान के साथ छेड़छाड़ करने नहीं दिया. कांग्रेस सपा गठबन्ध आज भी उसी मनसा के साथ चुनाव लड़ना चाहते है.
बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद विनोद सोनकर के लगातार वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, लोग झूठे आडियो वीडियो बनाकर बरगलाने का काम करेंगे, लेकिन आपको बरगलाना नहीं है. कमल खिलाने के काम करना है. आप जितने वोट से जिताकर भेजेंगे मैं उसे ब्याज सहित वापस करने ले लिए फिर से वापस आउंगा.
फतेहपुर: फतेहपुर जिले के जोनिहा कस्बे के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि, सपा ने युवाओं के हाथों में तमंचे तो बीजेपी ने टैबलेट थमाए हैं, इसलिए ही भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, संगत का असर तो होता ही है बुरा,जेल के साइड इफेक्ट्स मुझ पर थोपने का काम कर रहे हैं. आप' की खांसी से दिल्ली की जनता भी खांसती दिखाई दे रही है. जब आप जेल में थे तब जनता को सुकून था.
बांदा: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बांदा पहुंचे. जहां उन्होंने महोबा-हमीरपुर व तिंदवारी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, अन्ना हजारे ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था और उसी कांग्रेस को केजरीवाल ने गले का हार बना लिया है. इन्होंने कहा कि, केजरीवाल जी आपने झाड़ू तो हाथ में ले लिया है मगर अन्ना हजारे जी के सपनों पर पानी फेरने का काम किया है. वही इन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, जब तक केजरीवाल जेल में थे तब तक दिल्लीवासियों की खांसी बंद थी. वहीं जेल से बाहर आने के बाद अब दिल्लीवासी फिर से खांसने पर मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ के फोटो से छेड़छाड़ कर स्टेट्स लगाने वाला गिरफ्तार