लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री गुरुवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में महाकुंभ के प्रचार के लिए निकलेंगे. मंत्री न केवल अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इस मौके पर निमंत्रण देंगे बल्कि प्रेस वार्ता करके राज्यों में महाकुंभ की तैयारी से लोगों को अवगत कराया जाएगा.
महाकुंभ का निमंत्रण लेकर जाने के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दक्षिण की जिम्मेदारी दी गई. डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी मिली है. मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को मध्य प्रदेश, मंत्री एके शर्मा गुजरात लेकर पहुंचेंगे महाकुंभ का निमंत्रण.
बता दें कि 13 जनवरी से आस्था का महापर्व महाकुंभ का आगाज होगा. 30 दिसंबर तक राज्यों में भ्रमण कार्यक्रम है. CM ऑफिस से राज्यवार मंत्रियों के दौरे का कार्यक्रम जारी किया गया है. CM खुद भी कुंभ से जुड़े रोड-शो में शामिल हो सकते हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तेलंगाना, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी केशव मौर्य के साथ रहेंगे. मंत्री ओम प्रकाश राजभर सिक्किम के दौरे पर जाएंगे. बिहार, पश्चिम बंगाल राकेश सचान और दयाशंकर सिंह जाएंगे. मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई मंत्रीपरिषद की बैठक में महाकुम्भ 2025 के लिए देश के तमाम बड़े शहरों और विदेश में भव्य रोड शो के आयोजन के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर कर लिया था.
इसके अलावा महाकुम्भ के लिए 220 वाहनों की खरीद का रास्ता भी साफ हो गया था. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजित हो रहा है. सनातन धर्म के इस सबसे बड़े उत्सव को भव्य बनाने को लेकर योगी सरकार मिशन मोड में जुटी हुई है.
भारत समेत कई देशों में रोड शो किए जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओर से सुझाव दिया गया था. इसके अंतर्गत देश के विभिन्न बड़े शहरों और विदेश में भी मंत्रियों के नेतृत्व में रोड शो का आयोजन होगा. नई दिल्ली, मुम्बई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो का आयोजन होगा.
वहीं, विदेश में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस के साथ ही अन्य राष्ट्रों में भी रोड शो होगा. रोड शो का खर्च भी नगर विकास विभाग वहन करेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शहर में रोड शो पर 20 से 25 लाख का खर्च आएगा. फिक्की और सीआईआई को इस रोड शो में पार्टनर बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अखाड़ा परिषद अध्यक्ष बोले- 27 जनवरी को धर्म संसद में होगी सनातन बोर्ड के गठन पर चर्चा